नई दिल्ली (UPSC Exam, Viral Video). यूपीएससी परीक्षा सिर्फ भारत की ही नहीं, बल्कि दुनिया की सबसे कठिन परीक्षाओं में शामिल है. हर साल 5 से 10 लाख युवा इसके लिए आवेदन करते हैं. उनमें से करीब 1000 का फाइनल सेलेक्शन हो पाता है. यूपीएससी परीक्षा पैटर्न को हर कुछ सालों में बदल दिया जाता है. उसके बावजूद अभ्यर्थियों को पुराने पेपर सॉल्व करने की सलाह जरूर दी जाती है. 1947 में हुई यूपीएससी परीक्षा का पेपर अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
इंटरनेट की दुनिया बहुत रोचक है. यहां कभी भी, कुछ भी वायरल हो जाता है. कुछ ऐसा ही 1947 के यूपीएससी पेपर के साथ भी हुआ. यह पेपर फिलहाल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर वायरल हुआ है (UPSC Exam Paper of 1947). इस पर यूजर्स के अजब-गजब कमेंट्स आ रहे हैं. 2024 की तुलना में 1947 का यूपीएससी पेपर एकदम अलग है. इसे स्कूल के स्टूडेंट्स भी आसानी से सॉल्व कर सकते हैं.
UPSC Exam Pattern: 1947 में यूपीएससी पेपर कैसा था?
संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सर्विस परीक्षा पास करके देश की टॉप सरकारी नौकरी मिलती है. इस वायरल वीडियो में एक शख्स यूपीएससी गेस पेपर दिखा रहा है. उसमें अलग-अलग साल के UPSC पेपर दिए हुए हैं. एक पेपर साल 1947 का भी है. वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि 1947 में UPSC परीक्षा में किस तरह के सवाल पूछे जाते थे. वायरल वीडियो में शख्स बता रहा है कि उस समय सिर्फ 15 सवाल ही पूछे जाते थे. किसी चीज का फुल फॉर्म पूछ लिया जाता था तो किसी किताब के लेखक का नाम.
This 1947 UPSC Paper is pic.twitter.com/uEAoAvYXGx
— SimplifieD (@SimplifieDDD) December 4, 2024
1947 UPSC Paper: कमेंट्स में जरूर पढ़ें लोगों के रिएक्शन
कुछ यूजर्स यूपीएससी परीक्षा के इतने साल पुराने पेपर देखकर अचरज जता रहे हैं. वहीं कुछ का कहना है कि उस समय के रिसोर्सेस के हिसाब से यही पेपर कठिन है. दरअसल, तब के परीक्षार्थी इंटरनेट के बिना ही किसी भी परीक्षा की तैयारी करते थे, जोकि आज के दौर में मुमकिन ही नहीं है. उस समय किताबों का भी उतना एक्सेस नहीं था. कई परीक्षार्थियों ने कमेंट सेक्शन में लिखा कि आज भी हर स्टूडेंट के पास कोचिंग या महंगी किताबों का एक्सेस नहीं है. नीचे देखिए 1947 के यूपीएससी पेपर की वायरल फोटो.
UPSC Civil Services Examination – 1947 along with its Model Answer Key. pic.twitter.com/5WsbtqqwH9
— IAS Fraternity
Tags: UPSC, Upsc exam, Viral Photo, Viral video
FIRST PUBLISHED :
December 22, 2024, 07:01 IST