सहेली के भाई ने खिलाया चाट-समोसा तो फिदा हो गई, जोश-जोश में होश खो बैठी, अब...

5 hours ago
जमुई में प्रेमी से धोखा खाई युवती लगा रही पुलिस से गुहार. जमुई में प्रेमी से धोखा खाई युवती लगा रही पुलिस से गुहार.

हाइलाइट्स

सहेली के भाई ने चाट समोसा खिला प्रेम जाल में फंसाया. शादी का झांसा दे लड़की से कई बार बनाया यौन संबंध. अब दूसरी लड़की से शादी तो प्रेमिका ने पुलिस से लगाई गुहार.

जमुई. जिले में एक युवती के साथ शादी का झांसा दे यौन शोषण करने का मामला सामने आया है. सहेली के भाई ने युवती को चाट-समोसा और मिठाई खिलाकर झूठे प्यार में फंसाया फिर शादी का आश्वासन दे कई बार यौन संबंध बनाया. अब प्रेमी की दूसरी लड़की के साथ शादी करने की तैयारी में जुटा तो धोखा खाई लड़की पुलिस को आवेदन देते हुए न्याय की गुहार लगाई है.

यह मामला जमुई नगर थाना इलाके का है. यहां नीमा मोहल्ले की एक लड़की ने पुलिस को आवेदन देते हुए आरोप लगाया है कि शांति नगर मोहल्ले की एक सहेली के साथ उसकी नजदीकी थी. सहेली को स्कूल छोड़ने अक्सर उसका भाई सूरज आता था, जिस दौरान डेढ़ साल पहले सहेली का भाई उससे भी बातचीत करता था. वह अक्सर चाट समोसा और मिठाई स्कूल लाकर नाश्ता करवाता था. उसी दौरान उसकी नजदीकी भी सहेली के भाई साथ हो गई. दोनों एक दूसरे से बातचीत करने लगे.

लड़की के अनुसार, एक दिन जब वह घर मे अकेली थी तब वह लड़का सूरज उसके घर में आ गया और उसके साथ जोर जबरन कर दुष्कर्म किया. जब उसने शोर मचाई तो लड़के ने धमकी दिया. बाद में जब रेप केस करने की बात कही गई तब लड़के ने शादी का आश्वासन देते हुए उस समय मामला शांत करवा दिया. उस समय उसके मांग में सिंदूर डलवा शादी का ढोंग रचा गया.

सूरज उसे अपने घर भी ले गया, तीन चार दिन घर पर रखने के बाद अच्छे मुहूर्त पर विधि विधान से शादी कर देने की बात कह उसे पिता के घर नीमा भेज दिया गया. इसके बाद प्रेमी सूरज उसके घर आता रहा और यौन संबंध बनाता रहा. बाद में जब पता चला कि सूरज की शादी किसी पूजा नाम की दूसरी लड़की के साथ तय हो गया है, जब इस बारे में पूछने के लिए सूरज को फोन किया तो मेरा नंबर भी ब्लॉक कर दिया और अब बात भी नहीं कर रहा है.

जानकारी मिली है कि उसकी शादी दूसरी लड़की से 8 फरवरी को होनी है. लड़की के अनुसार, प्रेमी सूरज के साथ बातचीत और आश्वासन का कॉल रिकॉर्डिंग भी उसके पास है. लड़की ने एसपी कार्यालय पहुंचकर आवेदन देते हुए इस मामले में कार्रवाई करने की मांग की है.

Tags: Bihar latest news, Jamui news

FIRST PUBLISHED :

December 21, 2024, 16:37 IST

Read Full Article at Source