दुनिया जलती है तो जलती रहे, हम तो करेंगे प्यार… मेट्रो में सफर के लिए तैयार इस कपल पर सटीक लागू होता है. कोलकता मेट्रो का यह वीडियो वायरल हो रहा. लोग आ रहे हैं, जा रहे हैं, सरप्राइज्ड है, गुस्से में मगर इनको कोई फर्क नहीं पड़ रहा है. रोमांस में डूबे कपल का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब तहालका मचा रहा है. हालांकि, यह वीडियो कब का है, बताया नहीं जा सकता है. न्यूज18 इसकी प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है.
कोलकाता के कालीघाट मेट्रो स्टेशन का वीडियो है. मेट्रो के खंभे के पास खड़े होकर एक-दूसरे के होठों को चूमते हुए एक-दूसरे में खोए हुए हैं. उनके रोमांस को देख ऐसा लग रहा है कि उन्हें देखने के लिए पूरा शहर ही थम गया है. वे वायरल हो रहे हैं, कैमरे में कैद हो रहे हैं , लेकिन वे दुनिया से बेखबर हैं. देखने वाली जनता कह रही है कि ‘कोलकाता लंदन बन गया है?’ शुभांगी पंडित ने ये वीडियो शेयर किया है. 1 मिलियन के करीब लोगों ने देखा है. लोग लगातार कमेंट भी कर रहे हैं.
एक यूजर ने कमेंट में लिखा है, ‘कोलकाता वाले तो सभी बॉलीवुड एक्ट्रेस को भी फेल कर दिया है.’ मजे लेते हुए एक अन्य ने लिखा, ‘शाबाश! कोई अपराध नहीं किया, वे एक-दूसरे से प्यार करते थे.’ कई यूजरों ने कपल की क्लास लगाने की भी वकालात की. हालांकि, जैसे ही उन लोगों को मालूम चला कि उनका वीडियो शूट हो रहा है तुरंत मौके से भाग गए.
Kolkata Metro Station.
कुछ नागरिकों ने इन्हे मना भी किया
लेकिन लड़की-लड़का फिर भी नही मानें
इनको पता चल गया कि लोग इनकी Video Record कर रहे हैं। pic.twitter.com/e64G1ajE3m
— Shubhangi Pandit (@Babymishra_) December 15, 2024
वायरल वीडियो पर पश्चिम बंगाल के बीजेपी नेता नेता तरुणज्योति तिवारी ने कमेंट किया है. उन्होंने लिखा, ‘मेट्रो स्टेशन पर कपल ने एक-दूसरे को किस किया, इस पर आपत्ति जताने की क्या वजह है? क्या आपने कभी किसी को प्यार से नहीं चूमा है? सार्वजनिक स्थान पर किस करना भारतीय कानून के तहत अपराध है?’ वहीं कुछ साल पहले, कोलकाता मेट्रो ने स्टेशनों पर गले मिलने या किसिंग को गैरकानूनी बताया था. मेट्रो की ओर से हाथ मिलाने से भी मनाही की गई थी. हालांकि, इस वीडियो पर मेट्रो प्रशासन की कोई टिप्पणी नहीं आई है.
Tags: Kolkata metro, Latest viral video, Viral news
FIRST PUBLISHED :
December 21, 2024, 14:09 IST