इसीलिए जनता ने कांग्रेस को रोड पर ही रखा है... अमित शाह ने क्यों कहा ऐसा?

1 month ago

Last Updated:September 19, 2025, 22:08 IST

इसीलिए जनता ने कांग्रेस को रोड पर ही रखा है... अमित शाह ने क्यों कहा ऐसा?अमित शाह ने संसद नहीं चलने के लिए विपक्ष को जिम्मेदार ठहराया. (फाइल फोटो)

नई दिल्ली. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि पार्लियामेंट पहले तरीके से नहीं चल सकती. उन्होंने संसद में विपक्ष के रवैये पर नाराजगी जाहिर की और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर भी हमला बोला. नेटवर्क18 के समूह संपादक राहुल जोशी के साथ एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में अमित शाह ने कहा, “चुनाव के माध्यम से पार्लियामेंट देश की सबसे बड़ी पंचायत है. वहां पक्ष और विपक्ष दोनों ने अपने-अपने दृष्टिकोण से अपने-अपने सिद्धांतों के तहत देश के मुद्दों पर चर्चा करनी चाहिए. चर्चा करने के लिए इससे बड़ा कोई मंच है नहीं. अब पहले दिन से ही पार्लियामेंट को बिखेर देने का प्रयास करोगे और वंदे मातरम होगा… तब तक बिखेरते रहोगे और फिर कहोगे की हमें बोलने नहीं देते हैं. बोलने का समय स्पीकर्स आपको देंगे तो आप वॉकआउट कर जाओगे. बोलने का समय देंगे तो आप राजकीय तंज लगाने में समय जाया कर दोगे.”

उन्होंने आगे कहा, “आप मुद्दों पर बात नहीं करोगे, पार्लियामेंट चलाने के नियमों को नहीं मानोगे और फिर कहोगे की हमें बोलने नहीं देते तो पार्लियामेंट पहले तरीके से नहीं चल सकती. पार्लियामेंट चलाने के नियम बने हैं और उनके परनाना और परदादी के समय से बने हुए हैं. राहुल जी उन नियमों से ही पार्लियामेंट चल सकती है और आदर्श सांसद वो ही होता है कि जो नियमों के फ्रेमवर्क में अपनी बात को सटीक तरीके से रख पाए. खैर, मेरी ये सब बातों का असर नहीं होने वाला है, मगर मैं देश की जनता को ये कहना चाहता हूं कि पीएम मोदी ने मल्टी पार्टी पार्लियामेंट्री डेमोक्रेटिक सिस्टम को करने के लिए हमेशा आग्रह रखा है कि संसदीय शुचिता और पार्लियामेंट्री डिसिप्लिन ये दोनों का पालन किया जाना चाहिए.”

केंद्रीय गृह मंत्री ने बात को जारी रखते हुए कहा, “और मैं मानता हूं कि देश की जनता ने कभी न कभी क्षीण करना पड़ेगा कि राजनीतिक आक्षेपबाजी में ही संसद का समय जाना चाहिए या कुछ फ्रूटफुल चर्चा होकर जनता के लिए अच्छे फैसले लेने चाहिए. चाहे सुरक्षा का हो, चाहे देश को समृद्ध करने का हो, चाहे रोजगारी के लिए हो, चाहे देश की औद्योगिक नीति के लिए हो, चाहे देश की को-ऑपरेटिव निती के लिए हो, चाहे करोड़ों गरीबों के कल्याण के लिए नीतियां बनानी हो, इस पर चर्चा करनी चाहिए या राजनीतिक आक्षेपबाजी करनी चाहिए. और मुझे तो आश्चर्य हो रहा है कि हम भी विपक्ष में 10 साल थे… पहले एक 2 दिन विरोध करते थे.”

अमित शाह ने कहा, “मुद्दों को उजागर करने के लिए फिर चर्चा करते थे. जी. और अगर फिर भी चर्चा के बाद सरकार नहीं मानती थी तो हम कोर्ट में जाते थे कि भ्रष्टाचार है, इसकी जांच की जाए और कोर्ट ने कई जगह हमारी मांग पर जांच नियुक्त की थी, जिसकी हाय तौबा वो आज भी कर रहे हैं. मगर ये कहीं नहीं जाते. कोई कॉन्स्टिट्यूशनल फोरम के अंदर डिबेट करना ही नहीं चाहते. वो. रोड पर ही हंगामा करना चाहते हैं. और मुझे लगता है इसीलिए जनता ने शायद उनको रोड पर ही रखा है.”

विपक्षी नेताओं के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कहे जाने वाले अपशब्दों पर भी अमित शाह ने अपनी राय दी. उन्होंने कहा, “एक दुर्भाग्यपूर्ण चीज है कि राजनीति सिद्धांतों की जगह व्यक्तिगत बातों पर ले जाने का प्रयास हुआ है और राजनीति में जिस प्रकार की भाषा का प्रयोग होता है. मैं नहीं मानता वो हमारी डेमोक्रेटिक व्यवस्था को पुरुष्ठ करेगी. लोकतांत्रिक व्यवस्था में स्तरविहीन राजनीतिक दीमक के समान होती है, जो लोकतांत्रिक व्यवस्था की जड़ों को खा जाती है और मैं तो आपके कार्यक्रम के माध्यम से देश की जनता को यही अपील करना चाहता हूं कि ऐसी भाषा का जो प्रयोग करते हैं, इस प्रकार की राजनीति को जो बल देते हैं. जनता ऐसे लोगों दंड दे.”

अमित शाह ने कहा, “किसी की किसी भी व्यक्ति के लिए भ्रष्ट आचरण हो तो वो उसकी व्यक्तिगत बात नहीं बनती है. सार्वजनिक होती है उसके भ्रष्टाचार को उजागर करना वो विपक्ष का जिम्मेदारी भी है. परंतु, क्योंकि भ्रष्टाचार नहीं मिलता है इसलिए स्तर बगैर की बातों को करना, गलत शब्द प्रयोग करना जो भी आप बता रहे थे और वहां तक की पीएम मोदी की स्वर्गीय माता जी के लिए अपशब्द बोल देना. ये हमारी देश की लोकतांत्रिक राजनीति को पृष्ठ नहीं करेगा और मैं देश की जनता को जरूर कहना चाहूंगा कि ऐसे लोगों को करना चाहिए.”

Rakesh Ranjan Kumar

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ें

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

September 19, 2025, 21:46 IST

homenation

इसीलिए जनता ने कांग्रेस को रोड पर ही रखा है... अमित शाह ने क्यों कहा ऐसा?

Read Full Article at Source