ईद पर मिठाई खाओ… रेखा गुप्‍ता के MLA का फरमान, बोले- नहीं खुलने देंगे मीट शॉप

4 days ago

Last Updated:March 24, 2025, 13:59 IST

Eid Navratri Controversy: बीजेपी विधायक रविंदर सिंह नेगी ने कहा कि नवरात्र में पहाड़गंज क्षेत्र में मीट की दुकानें नहीं खुलने देंगे, जिससे राजनीति गर्म हो सकती है. नवरात्रि की शुरुआत 30 मार्च से हो रही है जबकि ...और पढ़ें

ईद पर मिठाई खाओ… रेखा गुप्‍ता के MLA का फरमान, बोले- नहीं खुलने देंगे मीट शॉप

विधायक रविंदर सिंह नेगी ने बयान दिया. (News18)

ईद नवरात्रि विवाद: चैत्र नवरात्र की शुरुआत 30 मार्च से होने जा रही है. वहीं, ईद का त्‍यौहार 31 मार्च को मनाया जा सकता है. नवरात्र की शुरुआत से पहले दिल्‍ली की रेखा गुप्‍ता सरकार में पटपड़गंज विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक रविंदर सिंह नेगी ने एक ऐसा बयान दिया, जिसके चलते दिल्‍ली ही नहीं देश की राजनीति भी गर्म हो सकती है. नेगी ने कहा कि नवरात्र में वो पहाड़गंज क्षेत्र में मीट की दुकानें नहीं खुलने देंगे. उन्‍होंने कहा कि ईद है तो मीठा खाओ, मीट खाने को किसने कहा है.

पहाड़गंज क्षेत्र में बड़ी मुस्लिम आबादी रहती है. यहां से कुछ दूरी पर ही दिल्‍ली की मशहूर जामा मस्जिद भी है. रमजान का महीना होने के कारण इस क्षेत्र में रात के वक्‍त पिछले करीब एक महीने से काफी रौनक रहती है. इस दौरान मीट की शॉप भी खुली रहती हैं. बीजेपी पहले भी नवरात्रि के नौ दिनों के दौरान मीट शॉट खुले होने का मुद्दा उठाती रहती है. राजधानी में बीजेपी की सरकार बनने के बाद यह पहला मौका है जब इस तरह के मसले को तूल दी जा रही है. अब देखना होगा कि बीजेपी सरकार इसे लेकर कोई आधिकारिक आदेश पारित करती है या नहीं.

First Published :

March 24, 2025, 13:50 IST

homenation

ईद पर मिठाई खाओ… रेखा गुप्‍ता के MLA का फरमान, बोले- नहीं खुलने देंगे मीट शॉप

Read Full Article at Source