Last Updated:January 14, 2025, 20:16 IST
India Iran Relations: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने रूस-यूक्रेन, ईरान-इजरायल जंग का संदर्भ देते हुए साफ कहा कि अकेला भारत ही ऐसा मुल्क है, जो इन सभी देशों से बात कर सकता है. चीन, अमेरिका समेत किसी भी अन्य मुल्क में यह क्षमता नहीं है....और पढ़ें
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अमेरिका-चीन को भारत की हैसियत बताई है. स्पेन की राजधानी मैड्रिड में जयशंकर ने कहा- भारत इकलौता देश है, जो ईरान से बात कर सकता है तो इजरायल से भी. रूस से बात कर सकता है तो यूक्रेन भी. उन्होंने साफ संकेत दिए कि दुनिया में कहीं भी जंग हो, भारत उसे खत्म करने की पहल कर सकता है. क्योंकि उसकी बात सभी मानते हैं. उसके रिश्ते हर देश के साथ समान हैं.
स्पेन में भारतीय समुदाय के लोगों से बात करते हुए जयशंकर ने यूक्रेन युद्ध और इजरायल-हमास युद्ध का संदर्भ दिया. विदेश मंत्री ने कहा, आज भारत को एक ऐसे देश के रूप में देखा जा रहा है, जो दुनिया की चुनौतियों का समाधान निकाल सके. हम हमेशा एक नई पहल के साथ आगे आते हैं. आज बहुत कम देश हैं , जो रूस और यूक्रेन से बातचीत करने की स्थिति में हैं. यही वजह है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पिछले वर्ष दो बार रूस गए तो युद्ध होने के बावजूद यूक्रेन की राजधानी कीव भी गए.
बहुत ही पोलराइज्ड वर्ल्ड
जयशंकर ने कहा, भारत उन कुछ देशों में से एक है जो इजरायल और ईरान के साथ भी बातचीत कर सकता है. पीएम मोदी क्वाड और ब्रिक्स के सदस्य होने के नाते दोनों ही बातें करने में सक्षम हैं. यह कुछ ऐसा है जो वास्तव में बहुत ही अनोखा है. और यह अनोखा इसलिए है क्योंकि अगर आप दुनिया को देखें तो यह एक बहुत ही पोलराइज्ड वर्ल्ड है. क्वाड में ऑस्ट्रेलिया, जापान, अमेरिका और भारत शामिल हैं, जबकि ब्रिक्स में अब ब्राजील, रूस, भारत, चीन, दक्षिण अफ्रीका, मिस्र, इथियोपिया, इंडोनेशिया, ईरान और संयुक्त अरब अमीरात हैं. जयशंकर ने कहा कि भारत ही वह देश है जिसने अफ्रीकी संघ को जी-20 में शामिल किया. यह बहुत पहले किया जाना चाहिए था, लेकिन नहीं हुआ.
भारत की तरक्की के बारे में बताया
विदेश मंत्री ने भारतीय समुदाय के लोगों को बताया कि आपका देश किस तरह तरक्की कर रहा है. आज भारत हर दिन 12 से 14 किलोमीटर नई रेल पटरियां बिछा रहा है. रोज 28 किलोमीटर हाईवे बनाए जा रहे हैं. बीते 10 वर्षों में हवाई अड्डों की संख्या 75 से दोगुनी होकर 150 से अधिक हो गई है. मेट्रो ट्रेनों 2014 में छह शहरों से बढ़कर आज 21 शहरों में हो गई है और हमारी योजना इसे 60 शहरों तक ले जाने की है. भारत चंद्रयान-3 मिशन के साथ चांद के दक्षिणी ध्रुव पर पहुंचने वाला पहला देश बन चुका है.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
January 14, 2025, 20:16 IST