उदयपुर से अहमदाबाद अब पहुंचिए महज सवा 4 घंटे में, चलने वाली है वंदे भारत ट्रेन

6 hours ago

Last Updated:January 20, 2025, 11:12 IST

Udaipur News : उदयपुर और अहमदाबाद के वांशिदों को जल्द ही बड़ी सौगात मिलने वाली है. रेलवे दोनों शहरों के बीच वंदे भारत ट्रेन चलाने जा रहा है. 26 जनवरी के बाद कभी शुरू होने वाली यह ट्रेन सप्ताह में मंगलवार को छोड़कर 6 दिन...और पढ़ें

उदयपुर से अहमदाबाद अब पहुंचिए महज सवा 4 घंटे में, चलने वाली है वंदे भारत ट्रेन

रेलवे सूत्रों के अनुसार ट्रेन की शुरुआत 26 जनवरी के बाद कभी भी हो सकती है.

उदयपुर. राजस्थान और गुजरात के वांशिदों के लिए रेलवे बड़ी सौगात लेकर आया है. अब जल्दी ही वर्ल्ड फेमस टूरिस्ट सिटी उदयपुर और अहमदाबाद (असारवा) के बीच वंदे भारत ट्रेन दौड़ेगी. रेलवे ने इसका शेड्यूल जारी कर दिया है. यह ट्रेन 26 जनवरी के बाद कभी भी चलाई जा सकती है. यह वंदे भारत ट्रेन सप्ताह में मंगलवार को छोड़ 6 दिन संचालित की जाएगी. इस ट्रेन के जरिये यात्री महज सवा चार घंटे में उदयपुर से अहमदाबाद पहुंच सकेंगे.

हालांकि इसका अभी अधिकारिक नोटिफिकेशन जारी होना बाकी है लेकिन रेलवे बोर्ड की वेस्टर्न रेलवे को मौखिक तौर पर जानकारी देकर तैयारियां शुरू करने के लिए कह दिया है. रेलवे सूत्रों के मुताबिक उसके बाद से रेलवे की तरफ से ट्रेन को लेकर लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. अभी उदयपुर से अहमदाबाद (असारवा) के बीच चल रही ट्रेनें साढ़े पांच घंटे का समय लेती है.

यह रहेगा ट्रेन का प्रस्तावित शेड्यूल
रेलवे ने इसका शेड्यूल तैयार कर लिया है. इस शेड्यूल के अनुसार ट्रेन उदयपुर से सुबह 6 बजकर 10 मिनट पर रवाना होगी. यह ट्रेन सवा चार घंटे का सफर पूरा करके सुबह 10.25 बजे अहमदाबाद (असारवा) पहुंचेगी. आठ कोच वाली यह ट्रेन असारवा (अहमदाबाद) से शाम 17.45 (5.45) बजे रवाना होकर रात 10 बजे उदयपुर पहुंचा देगी.

उदयपुर से अहमदाबाद की दूरी 296 किमी है
उदयपुर-अहमदाबाद रेलवे ट्रैक का इलेक्ट्रिफिकेशन का काम पूरा होने के बाद इस रूट पर इलेक्ट्रिक इंजन की ट्रेनें चलाना शुरू हो गई हैं. अब वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिलने के बाद उदयपुर से अहमदाबाद के बीच सफर सुगम और समय की बचत के साथ होने लगेगा. उदयपुर से अहमदाबाद की ट्रेन से दूरी 296 किमी की है.

1065 रुपये हो सकता है चेयरकार का किराया
ऐसे में चेयरकार का प्रस्तावित किराया करीब 1065 और एग्ज्क्यूटिव का करीब 1890 रुपये रहने की संभावना है. उदयपुर से असारवा के बीच यह ट्रेन और किन-किन स्टेशन पर कितनी कितनी देर रुकेगी इसके बारे में भी वेस्टर्न रेलवे समय सारणी तय करेगा. हालांकि प्रारंभिक तौर पर मौखिक आदेश के तहत ट्रेन का टेंटेटिव शेड्यूल तैयार कर लिया गया है.

Location :

Udaipur,Udaipur,Rajasthan

First Published :

January 20, 2025, 11:04 IST

homerajasthan

उदयपुर से अहमदाबाद अब पहुंचिए महज सवा 4 घंटे में, चलने वाली है वंदे भारत ट्रेन

Read Full Article at Source