उपराष्ट्रपति Radhakrishnan के शपथ ग्रहण में किससे गुफ्तगू करते दिखे अजित डोभाल

6 hours ago

Last Updated:September 12, 2025, 21:00 IST

CP Radhakrishnan Oath: राष्ट्रपति भवन में सी.पी. राधाकृष्णन ने उपराष्ट्रपति पद की शपथ ली. इस दौरान मल्लिकार्जुन खरगे के बगल में अजीत डोभाल की मौजूदगी सबसे ज्यादा चर्चा में रही.

उपराष्ट्रपति Radhakrishnan के शपथ ग्रहण में किससे गुफ्तगू करते दिखे अजित डोभालसी.पी. राधाकृष्णन के शपथ समारोह में शामिल हुए पक्ष-विपक्ष के कई बड़े नेता

आज देश के नए उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन ने पद की शपथ ली. राष्ट्रपति भवन में आयोजित इस भव्य समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें शपथ दिलवाई. इस मौके पर सियासत से लेकर सुरक्षा जगत तक की कई बड़ी हस्तियां मौजूद थीं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्रिमंडल के सदस्य, विपक्षी दलों के बड़े नेता और राज्यों से आए गणमान्य लोग इस ऐतिहासिक पल के गवाह बने.

समारोह में नेताओं का जमावड़ा
शपथ ग्रहण के दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष, दोनों तरफ के नेताओं की मौजूदगी ने माहौल को खास बना दिया. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से लेकर एनसीपी, डीएमके और अन्य दलों के कई नेता शामिल हुए.

View this post on Instagram

सबको चौंकाने वाली तस्वीर
लेकिन इस पूरे समारोह में एक तस्वीर सबसे ज्यादा चर्चा में आ गई. दरअसल, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बगल की सीट पर बैठे दिखे राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल. यह नजारा हर किसी के लिए हैरान करने वाला था. वजह ये कि आमतौर पर डोभाल को सुरक्षा से जुड़े उच्चस्तरीय बैठकों में ही देखा जाता है. राजनीतिक मंच पर इस तरह उनकी मौजूदगी और वह भी सीधे विपक्ष के शीर्ष नेता के बगल में बैठना, अपने आप में अलग बात रही.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने खुद सी. पी. राधाकृष्णन को शपथ दिलाई. इस मौके पर राधाकृष्णन ने अंग्रेज़ी भाषा में ईश्वर के नाम पर शपथ ली. समारोह में शामिल नेताओं और मेहमानों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया और पूरे वातावरण में ऐतिहासिक क्षण की गूंज सुनाई दी. शपथ समारोह में राधाकृष्णन अपने लाल कुर्ते की वजह से भी खास दिखे. उनकी सादगी और सहज व्यक्तित्व ने समारोह को और भी रोचक बना दिया. शपथ लेते ही उन्होंने लोगों को यह संदेश दिया कि वे पद को सम्मान और जिम्मेदारी के साथ निभाने वाले नेता हैं.

इस कार्यक्रम में पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ भी मौजूद रहे. इस्तीफे के बाद यह उनकी पहली सार्वजनिक उपस्थिति थी. उन्हें देखकर समारोह का महत्व और बढ़ गया. धनखड़ के इस्तीफे के बाद ही यह उपराष्ट्रपति चुनाव कराना पड़ा था.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

September 12, 2025, 21:00 IST

homenation

उपराष्ट्रपति Radhakrishnan के शपथ ग्रहण में किससे गुफ्तगू करते दिखे अजित डोभाल

Read Full Article at Source