उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की अचानक तबीयत बिगड़ी, एम्स में कराए गए एडमिट

1 month ago

Last Updated:March 09, 2025, 10:29 IST

VP Jagdeep Dhankar Health Update: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की देर रात अचानक से तबीयत बिगड़ गई. रात करीब 2 बजे उन्हें AIIMS ले जाया गया, जहां कार्डियोलॉजी विभाग के प्रमुख डॉ. राजीव नारंग की देखरेख में क्रिटिकल क...और पढ़ें

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की अचानक तबीयत बिगड़ी, एम्स में कराए गए एडमिट

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की अचानक तबियत बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें देर रात एम्स में भर्ती कराना पड़ा है

हाइलाइट्स

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की अचानक तबियत बिगड़ गई.देर रात उन्हें बेचैनी और सीने में दर्द की शिकायत होने लगी.इसके बाद रविवार तड़के 2 बजे उन्हें AIIMS में एडमिट कराना पड़ा.

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की अचानक तबियत बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें देर रात एम्स में भर्ती कराना पड़ा है. सूत्रों ने बताया कि उपराष्ट्रपति धनखड़ को बेचैनी और सीने में दर्द की शिकायत के बाद रविवार तड़के करीब 2 बजे अस्पताल ले जाया गया.

73 वर्षीय धनखड़ को रात करीब 2 बजे अस्पताल ले जाया गया और एम्स में कार्डियोलॉजी विभाग के प्रमुख डॉ. राजीव नारंग की देखरेख में क्रिटिकल केयर यूनिट (सीसीयू) में भर्ती कराया गया. अस्पताल के एक सूत्र ने बताया कि धनखड़ की हालत स्थिर है और डॉक्टरों की एक समर्पित टीम उनके स्वास्थ्य पर कड़ी निगरानी रख रही है.

एम्स की तरफ से बताया गया कि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को कल देर रात एम्स में भर्ती किया गया. उन्हें कुछ शारीरिक तकलीफ हो रही थी. उपराष्ट्रपति के इलाज के लिए एक मेडिकल बोर्ड बनाया गया है. इस बोर्ड में अलग-अलग विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम के देखरेख में फिलहाल उनका इलाज चल रहा है.

उपराष्ट्रपति का हालचाल जानने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा एम्स पहुंचे. जल्द ही उनके स्वास्थ्य के बारे में और जानकारी मिलने की उम्मीद है.

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

March 09, 2025, 10:05 IST

homenation

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की अचानक तबीयत बिगड़ी, एम्स में कराए गए एडमिट

Read Full Article at Source