उमर, आदिल, मोज्जमिल या फिर यह महिला... कौन है दिल्ली ब्लास्ट का मास्टर माइंड?

1 hour ago

Last Updated:November 11, 2025, 15:42 IST

लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए दिल्ली ब्लास्ट की जांच अब NIA करेगी. डॉ उमर, आदिल, मोज्जमिल, डॉ सज्जाद, डॉ शाहीना और अल-फलाह यूनिवर्सिटी जांच के घेरे में हैं.

उमर, आदिल, मोज्जमिल या फिर यह महिला... कौन है दिल्ली ब्लास्ट का मास्टर माइंड?दिल्ली ब्लास्ट का असली गुनाहगार कौन?

Delhi Blast investigation News: दिल्ली ब्लास्ट के बाद मोदी सरकार एक्शन में आ गई है. इस घटना के 18 घंटे के बाद एनआईए को गृह मंत्रालय ने जांच सौप दी है. अब एनआईए की जांच में पता चलेगा कि इस घटना का मास्टर माइंड उमर आदिल या फिर मोज्जमिल है. दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए जोरदार कार धमाके पर मोदी सरकार ने बड़ा और सख्त एक्शन लिया है. सोमवार शाम हुए इस विस्फोट, जिसमें 11 लोगों की मौत हुई और 20 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. मोदी सरकार ने इस मामले की जांच देश की शीर्ष आतंकवाद रोधी जांच एजेंसी राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को सौंप दी है. यह फैसला घटना की गंभीरता और इसके पीछे किसी बड़ी साजिश की आशंका के चलते लिया गया है.

एनआईए ने दिल्ली पुलिस से मामले का कार्यभार संभाल लिया है और अब उनकी जांच की सुई घटना के मास्टरमाइंड को पकड़ने पर केंद्रित है. सूत्रों के मुताबिक, सुरक्षा एजेंसियों को इस धमाके के पीछे दो संदिग्धों के नाम पर गहन शक है. पहला, डॉ उमर, आदिल और डॉ मोज्जमिल. सुरक्षा एजेंसियां मानती हैं कि डॉ उमर एक कुख्यात आतंकी समूह से जुड़ा हो सकता है, जो दिल्ली में पहले भी इस तरह की साजिशों को अंजाम देने की कोशिश कर चुका है. डॉ मोज्जमिल को दूसरे प्रमुख संदिग्ध के रूप में देखा जा रहा है, जिसका संबंध सीमावर्ती राज्यों में पहले मिली विस्फोटक सामग्री से हो सकता है.

Delhi Blast: उमर, आदिल, मोज्जमिल, सज्जाद या फिर यह महिला डॉक्टर… कौन है लाल किला ब्लास्ट का असली मास्टर माइंड?

कौन है दिल्ली ब्लास्ट का असली मास्टर माइंड?

एनआईए की टीम अब इन तीनों संदिग्धों के ठिकानों, नेटवर्क और अंतरराष्ट्रीय संपर्कों की जांच करेगी. इस बात पर भी जोर दिया जाएगा कि कार में विस्फोटक सामग्री कहां से आई और क्या यह धमाका जानबूझकर किसी बड़ी साजिश के तहत किया गया था. गृह मंत्रालय ने यह फैसला दिल्ली पुलिस, एनआईए और एनएसजी के अधिकारियों के बीच हुई उच्चस्तरीय बैठक के बाद लिया. इस बात की आशंका है कि यह धमाका राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए एक गंभीर खतरा है और इसकी जांच को जल्द से जल्द राष्ट्रीय स्तर पर निपटाया जाना जरूरी है.

लाल किला ब्लास्ट कितना अलग है?

दिल्ली पुलिस के सूत्रों की मानें तो अब तक दिल्ली में जितने भी बम धमाके हुए हैं, उसमें विस्फोटक भले ही कोई भी हो लेकिन ब्लंट ऑब्जेक्ट जैसे, कील, बोल बेयरिंग ब्लेड जैसी धारदार चीजों का इस्तेमाल किया जाता था. लेकिन लाल किले ब्लास्ट में इस तरह की कोई चीज जांच एजेंसियों को नहीं मिली है. ऐसे में अमोनियम नाइट्रेट से विस्फोट की पड़ताल शुरू हो गई है. फॉरेंसिक एक्सपर्ट भी हतप्रभ हैं कि आखिरकार ब्लास्ट का इतना इंपैक्ट कैसे हुआ, जबकि सड़क पर कहीं कोई गड्ढा भी नहीं बना है.

दिल्‍ली धमाके में शामिल था असिस्‍टेंट प्रोफेसर.

दिल्ली में पहले से ही हाई अलर्ट जारी है और एनआईए की एंट्री से यह साफ है कि सरकार इस घटना को सिर्फ एक दुर्घटना नहीं, बल्कि एक आतंकी हमले के रूप में देख रही है. एनआईए की जांच से यह उम्मीद है कि बहुत जल्द ही इस खूनी साजिश के पीछे के अहम राज सामने आएंगे. अगर जांच में डॉ उमर, आदिल या मोज्जमिल, डॉ सज्जाद या डॉ शाहीना का हाथ मिला तो यह एक बड़ी सफलता होगी. इसके साथ ही फरीदाबाद के अल-फलाह यूनिवर्सिटी भी जांच एजेंसी के रडार पर आ गई है.

रविशंकर सिंहचीफ रिपोर्टर

भारतीय विद्या भवन से पत्रकारिता की पढ़ाई करने वाले रविशंकर सिंह सहारा समय न्यूज चैनल, तहलका, पी-7 और लाइव इंडिया न्यूज चैनल के अलावा फर्स्टपोस्ट हिंदी डिजिटल साइट में भी काम कर चुके हैं. राजनीतिक खबरों के अलावा...और पढ़ें

भारतीय विद्या भवन से पत्रकारिता की पढ़ाई करने वाले रविशंकर सिंह सहारा समय न्यूज चैनल, तहलका, पी-7 और लाइव इंडिया न्यूज चैनल के अलावा फर्स्टपोस्ट हिंदी डिजिटल साइट में भी काम कर चुके हैं. राजनीतिक खबरों के अलावा...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

Delhi Cantonment,New Delhi,Delhi

First Published :

November 11, 2025, 15:42 IST

homedelhi

उमर, आदिल, मोज्जमिल या फिर यह महिला... कौन है दिल्ली ब्लास्ट का मास्टर माइंड?

Read Full Article at Source