Agency:Local18
Last Updated:February 21, 2025, 12:24 IST
World's largest cooler: राजकोट की कंपनी राज कूलिंग सिस्टम्स ने 15 फीट ऊंचा दुनिया का सबसे बड़ा एयर कूलर बनाकर गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज कराया. यह अत्याधुनिक तकनीक से बना है, कम बिजली खर्च करता...और पढ़ें

गुजरात में बना दुनिया का सबसे बड़ा कूलर.
मुस्तफा/राजकोट: गुजरात का राजकोट शहर, जिसे भारत का औद्योगिक हब कहा जाता है, अब दुनिया में अपनी नई पहचान बना रहा है. इस शहर की एक कंपनी, राज कूलिंग सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड ने दुनिया का सबसे बड़ा एयर कूलर बनाकर नया वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम किया है. इस कूलर की ऊंचाई पूरे 15 फीट है, जिसे गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में शामिल किया गया है. यह उपलब्धि न सिर्फ इस कंपनी के लिए, बल्कि पूरे भारत के लिए गर्व की बात है.
इतना बड़ा एयर कूलर बनाने का विचार कैसे आया?
राज कूलिंग सिस्टम के प्रबंध निदेशक कल्पेश रामोलिया ने बताया कि उनकी कंपनी हमेशा कुछ नया और बड़ा करने की सोचती है. उनकी टीम ने सोचा कि अगर एक ऐसा कूलर बनाया जाए जो बड़े इंडस्ट्रियल प्लांट्स और भीड़-भाड़ वाले आयोजनों में आसानी से काम करे, तो यह बहुत उपयोगी साबित होगा. इसी सोच के साथ उन्होंने इस विशालकाय एयर कूलर को बनाने की योजना बनाई.
कैसे बना यह विशाल एयर कूलर?
यह कोई साधारण कूलर नहीं है. इसे खासतौर पर बड़े स्तर पर ठंडक पहुंचाने के लिए डिज़ाइन किया गया है. यह पूरी तरह से बीआईएस (BIS) प्रमाणित है, जो इसे उच्च गुणवत्ता का प्रमाण देता है. इस कूलर में ऐसी तकनीक का इस्तेमाल किया गया है, जिससे यह कम बिजली की खपत करता है और पर्यावरण के अनुकूल भी है. इसका मजबूत निर्माण इसे लंबे समय तक टिकाऊ बनाता है.
भारत से लेकर विदेश तक धूम मचा रहा यह कूलरराज
कूलिंग सिस्टम हर साल लाखों एयर कूलर बनाती है. इनके बनाए कूलर न सिर्फ भारत में, बल्कि विदेशों में भी बेचे जाते हैं. इस नए रिकॉर्ड से कंपनी की पहचान और मजबूत होगी और ‘मेक इन इंडिया’ अभियान को भी नई ताकत मिलेगी. वहीं, इस शहर की कंपनियां लगातार नई तकनीकों और इनोवेशन पर काम कर रही हैं, जिससे राजकोट का नाम पूरी दुनिया में ऊंचा हो रहा है.
First Published :
February 21, 2025, 12:24 IST