एक झटके में 1300 रुपये सस्‍ता हो गया सोना! चांदी में तो और भी ज्‍यादा गिरावट

1 month ago

Last Updated:September 17, 2025, 17:59 IST

Gold-Silver New Rate : सोने और चांदी की कीमतों में आज बड़ी गिरावट दिख रही है. ग्‍लोबल मार्केट में भी गोल्‍ड और सिल्‍वर की कीमतों में गिरावट आई है.

एक झटके में 1300 रुपये सस्‍ता हो गया सोना! चांदी में तो और भी ज्‍यादा गिरावटग्‍लोबल मार्केट में गिरावट से सोने और चांदी की कीमतें घट गई हैं.

नई दिल्‍ली. ग्‍लोबल मार्केट में उतार-चढ़ाव की वजह से घरेलू बाजार में भी सोने और चांदी की कीमतों में उछाल दिख रहा है. अभी तक लगातार ऊपर जा रही सोने की कीमत बुधवार को अचानक धड़ाम से नीचे आ गई. घरेलू सराफा बाजार में सोने की कीमत करीब 1,300 रुपये रुपये कम हो गई है तो चांदी की कीमतों में 1,700 रुपये के आसपास की गिरावट दिख रही है. कीमत में इतनी बड़ी कमी आने के बाद दोनों
धातुओं का नया रेट कितना हो गया है.

दरअसल, अमेरिकी फेडरल रिजर्व के नीतिगत फैसले से पहले निवेशकों द्वारा मुनाफावसूली के कारण आज राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोने की कीमतें अपने उच्चतम स्तर से 1,300 रुपये फिसलकर 1,13,800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गई हैं. अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, बुधवार को 99.5 फीसदी शुद्धता वाला सोना 1,300 रुपये की गिरावट के साथ 1,13,300 रुपये प्रति 10 ग्राम (सभी करों सहित) रह गया है.

क्‍यों आई सोने में गिरावट
फेडरल रिजर्व के महत्वपूर्ण नीतिगत फैसले से पहले मुनाफावसूली के चलते सोने में कमजोरी रही, क्योंकि प्रतिभागियों ने नतीजों से पहले जोखिम कम कर दिया. बाजार में सतर्कता का माहौल बना हुआ है, क्योंकि बाजार न केवल ब्याज दरों में कटौती का, बल्कि फेडरल रिजर्व के आगे के दिशानिर्देशों का भी इंतजार कर रहे हैं. एलकेपी सिक्योरिटीज के उपाध्यक्ष रिसर्च शोध विश्लेषक (जिंस और मुद्रा) जतिन त्रिवेदी ने कहा कि बिना किसी स्पष्ट रूपरेखा के कोई भी तटस्थ रुख या कम नरम रुख वाली टिप्पणियां सर्राफा बाजार में कुछ प्रतिशत की गिरावट ला सकती हैं.

चांदी भी हो गई सस्‍ती
चांदी ने भी अपनी बढ़त गंवा दी और मुनाफावसूली के चलते यह नीचे आ गई. बुधवार को चांदी 1,670 रुपये गिरकर 1,31,200 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) रह गई. पिछले सत्र में इसने 570 रुपये की बढ़ोतरी के बाद 1,32,870 रुपये प्रति किलोग्राम का नया रिकॉर्ड बनाया था. वैश्विक स्तर पर फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (एफओएमसी) की बैठक से पहले निवेशकों के सतर्क रहने के कारण, सोने और चांदी में भी नए शिखर छूने के बाद गिरावट देखी गई. नीति की घोषणा बाद में की जाएगी. ग्‍लोबल मार्केट में मंगलवार को 3,703.23 डॉलर प्रति औंस के सर्वकालिक उच्चस्तर को छूने के बाद हाजिर सोना लगभग एक प्रतिशत गिरकर 3,664.82 डॉलर प्रति औंस रह गया. चांदी भी करीब 3 फीसदी टूटकर 41.38 डॉलर प्रति औंस रह गई है.

Pramod Kumar Tiwari

प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्‍वेस्‍टमेंट टिप्‍स, टैक्‍स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि...और पढ़ें

प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्‍वेस्‍टमेंट टिप्‍स, टैक्‍स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

September 17, 2025, 17:59 IST

homebusiness

एक झटके में 1300 रुपये सस्‍ता हो गया सोना! चांदी में तो और भी ज्‍यादा गिरावट

Read Full Article at Source