एक राफेल के दाम में 4 फाइटर जेट, 62,000Cr. की डील देख फटी रूस-फ्रांस की आंखें!

15 hours ago

Last Updated:August 25, 2025, 07:53 IST

4 Desi Fighter Jets In A Rafale Price: 62,000 करोड़ की डील में भारत ने 97 तेजस मार्क-1A खरीदने का फैसला किया है. इस डील को देखें तो पता चलता है कि एक राफेल के दाम में 4 तेजस जेट्स मिलेंगे. इससे रूस-फ्रांस हैरान...और पढ़ें

एक राफेल के दाम में 4 फाइटर जेट, 62,000Cr. की डील देख फटी रूस-फ्रांस की आंखें!एक राफेल के दाम में चार तेजस विमान आएंगे.

4 Desi Fighter Jets In A Rafale Price: इंडियन एयरफोर्स फाइटर जेट्स की कमी से जूझ रही है. यह बात किसी से छुपी नहीं है. एयरफोर्स को कम से कम 42 स्क्वायड्रन की जरूरत है, लेकिन मौजूदा वक्त में उसके पास केवल 29 स्क्वायड्रन हैं. एक स्क्वायड्रन में मोटे तौर पर 18 फाइटर जेट्स होते हैं. यानी चीन और पाकिस्तान जैसे दुश्मन देशों से घिरे भारत को करीब 750 आधुनिक फाइटर जेट्स चाहिए. लेकिन, उसके पास मौजूदा वक्त में करीब 500 फाइटर जेट्स हैं. ऐसे में एयरफोर्स को अपनी मारक क्षमता बनाए रखने के लिए तुरंत कम से कम 250 विमानों की जरूरत है. इस कमी को पूरा करना एक बड़ी चुनौती है. इसके लिए दो विकल्प हैं. एक तो भारत विदेशी कंपनियों से डायरेक्ट फाइटर जेट्स खरीद लिया जाएं या फिर अपना देसी फाइटर जेट्स का प्रोडक्शन तेज किया जाए.

भारत ने इस कठिन परिस्थिति में भी दूसरे विकल्प का चुनाव किया है. इसके पीछे कई कारण है, जिसमें सबसे अहम कारण देसी फाइटर जेट्स की कम कीमत है. भारत अब फाइटर जेट्स बनाने में सक्षम है. भारत में विकसित तेजस फाइटर जेट्स सेना में शामिल किए जा चुके हैं. हालांकि इसका प्रोडक्शन अभी भी बहुत धीमा है. भारत के पास इस वक्त तेजस के तीन मॉडल मौजूद है. तेजस मार्क-1, तेजस मार्क-1A और तेजस मार्क-2. इसमें से तेजस मार्क-1 और मार्क-1A का प्रोडक्शन शुरू हो चुका है. तेजस मार्क-2 का प्रोडक्शन शुरू होने वाला है. इसके अलावा भारत अपने देसी पांचवीं पीढ़ी के फाइटर जेट्स पर भी काम कर रहा है.

अब आते में मुख्य मुद्दे पर. भारत सरकार ने पिछले दिनों और 97 तेजस मार्क-1A फाइटर जेट्स को खरीदने की मंजूरी दे दी. इसके लिए करीब 62 हजार करोड़ रुपये को मंजूरी दी गई है. इससे पहले सरकार ने 48 हजार करोड़ रुपये की लागत से 48 तेजस मार्क-1A विमानों की खरीद को मंजूरी दे चुकी है. यानी भारतीय वायु सेना के बेड़े में अब तेजस मार्क-1A कैटगरी के कुल 180 विमान होंगे. इनसे 10 स्क्वायड्रन बनेंगे. इस तरह सुखोई के बाद वायु सेना में इस विमान का सबसे बड़ा बेड़ा होगा. इसके अलावा भारतीय वायु सेना की योजना 200 तेजस मार्क-2 विमान खरीदने की है.

भारत सरकार ने 97 फाइटर जेट्स की खरीद को मंजूरी दी है.

लागत का मुद्दा

जहां तक लागत की बात है तो ये देसी फाइटर जेट्स काफी किफायती साबित हो रहे हैं. सरकार कुल 1.10 लाख करोड़ रुपये की लागत से कुल 180 फाइटर जेट्स खरीद रही है. यानी औसतन एक फाइटर जेट की कीमत करीब 611 करोड़ रुपये बैठती है. विदेशी कंपनियों के एक फाइटर जेट की कीमत औसतन करीब 2000 करोड़ रुपये बैठती है. राफेल की ही बात करें तो भारत सरकार ने फ्रांस से 2016 में इस फाइटर जेट्स की डील की थी. उस वक्त 36 फाइटर जेट्स की सौदा हुआ और इसके लिए भारत सरकार को करीब 58 हजार करोड़ रुपये चुकाने पड़े थे. इसी साल अप्रैल में भारत सरकार ने 26 मरीन राफेल विमान खरीदने की डील की है. यह डील करीब 63 हजार करोड़ रुपये की है. यानी इस वक्त मरीन फाइटर जेट की कीमत 2400 करोड़ रुपये से अधिक बैठ कही है. दोनों के कीमत देखों तो आप पाएंगे कि आज एक मरीन राफेल के दाम में आराम से कम से कम 4 देसी तेजस फाइटर आ जाएंगे. भारत की यह देसी डील देखकर रूस और फ्रांस जैसे देख परेशान हो सकते हैं. क्योंकि इस डील के बाद इन देशों से भारत के फाइटर जेट्स खरीदने की संभावना काफी कम हो गई है.

एक बेहतरीन विकल्प

जहां तक परफॉर्मेंस और ताकत की बात है तो जानकार देसी तेजस फाइटर जेट्स को एक बेहतरीन विकल्प बताते हैं. इसमें कई अद्भुत खासियतें हैं. ये चार से साढ़े चार पीढ़ी के विमान हैं. हालांकि, इनको राफेल का विकल्प नहीं माना जा सकता क्योंकि राफेल की मामलों में पांचवीं पीढ़ी के अमेरिकी फाइटर जेट एफ-35 को टक्कर देता है. पिछले दिनों की ही एक घटना है जिसमें उसने एक युद्धाभ्यास में एफ-35 को लॉक कर दिया था. यानी उसने एफ-35 को पूरी तरह घेर लिया. इस घटना को दुनिया के फाइटर जेट्स एक्सपर्ट ने अद्भुत बताया था. लेकिन, अपना तेजस भी कम नहीं है. इसको कई मामले में भारतीय एयरफोर्स की रीढ़ सुखोई-30 विमानों से बेहतर बनाया जा रहा है. लेकिन, इसके साथ आज भी सबसे बड़ी दिक्कत इसका धीमा प्रोडक्शन है. भारतीय वायु सेना को फाइटर जेट्स की तुरंत जरूरत है लेकिन, एचएएल पूरी क्षमता से इसकी सप्लाई नहीं कर पा रही है.

संतोष कुमार

न्यूज18 हिंदी में बतौर एसोसिएट एडिटर कार्यरत. मीडिया में करीब दो दशक का अनुभव. दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, आईएएनएस, बीबीसी, अमर उजाला, जी समूह सहित कई अन्य संस्थानों में कार्य करने का मौका मिला. माखनलाल यूनिवर्स...और पढ़ें

न्यूज18 हिंदी में बतौर एसोसिएट एडिटर कार्यरत. मीडिया में करीब दो दशक का अनुभव. दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, आईएएनएस, बीबीसी, अमर उजाला, जी समूह सहित कई अन्य संस्थानों में कार्य करने का मौका मिला. माखनलाल यूनिवर्स...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

First Published :

August 25, 2025, 07:53 IST

homenation

एक राफेल के दाम में 4 फाइटर जेट, 62,000Cr. की डील देख फटी रूस-फ्रांस की आंखें!

Read Full Article at Source