Last Updated:March 24, 2025, 18:31 IST
Kunal Kamra News: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर किए गए पैरोडी को लेकर स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा विवादों में हैं. इस बीच उनका बड़ा बयान सामने आया है.

कॉमेडियन कुणाल कामरा ने कहा कि एकनाथ शिंदे पैरोडी मामले में वह माफी नहीं मांगेंगे.
मुंबई. स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा इन दिनों विवादों में हैं. महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और शिवसेना चीफ एकनाथ शिंदे को लेकर कुणाल कामरा ने पैरोडी की थी. उसके बाद शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने इसके खिलाफ विरोध किया और उनके स्टूडियो पर हमला भी कर दिया है. अब कुणाल कामरा की ओर से इसपर बड़ा बयान आया है. उन्होंने कहा कि वह इस मामले में माफी नहीं मांगेंगे, लेकिन कानून का पालन करेंगे.
स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा ने हाल ही में एक कार्यक्रम में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के खिलाफ की गई टिप्पणियों को लेकर विवाद के केंद्र में हैं. उन्होंने पुलिस से कहा है कि उन्हें अपने किए पर कोई पछतावा नहीं है और भारी विरोध का सामना करने के बावजूद इस मामले में माफी नहीं मांगेंगे. मीडिया रिपोर्ट से यह बात सामने आई है. कुणाल कामरा भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार के मुखर आलोचक रहे हैं. उन्होंने महाराष्ट्र की राजनीति पर बॉलीवुड के एक पैरोडी में प्रभावशाली राजनेता को ‘देशद्रोही’ कहा. इसके बाद एकनाथ शिंदे की पार्टी शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम स्थल पर तोड़फोड़ कर डाली, जिसपर लीगल एक्शन भी लिया गया है. इस घटना के बाद एक बड़ी राजनीतिक बहस शुरू हो गई है कि बोलने और खुद को व्यक्त करने की आजादी कहां समाप्त होती है और कहां के बाद से अराजकता शुरू हो जाती है.
Location :
Mumbai,Maharashtra
First Published :
March 24, 2025, 18:21 IST
एकनाथ शिंदे मामला: कुणाल कामरा नहीं मांगेंगे माफी, पर कही बड़ी बात