'एज इस जस्ट नंबर'...42 की उम्र में उठाई बुलेट, 3500Km का सफर कर लद्दाख पहुंची

20 hours ago

Agency:Local18

Last Updated:February 21, 2025, 16:08 IST

Inspirational women stories: लुधियाना की 42 वर्षीय मनजिंदर कौर ने 25 साल बाद अपने बचपन के सपने को पूरा किया और बुलेट मोटरसाइकिल पर 3500 किमी की यात्रा कर लेह-लद्दाख पहुंचीं.

'एज इस जस्ट नंबर'...42 की उम्र में उठाई बुलेट, 3500Km का सफर कर लद्दाख पहुंची

प्रतीकात्मक तस्वीर

लुधियाना की 42 वर्षीय मनजिंदर कौर इन दिनों चर्चा में हैं. उन्होंने 25 साल बाद अपने बचपन के सपने को पूरा किया और बुलेट मोटरसाइकिल पर 3500 किलोमीटर की यात्रा कर लेह-लद्दाख तक पहुंच गईं. उनका यह साहसिक सफर हर किसी को हैरान कर रहा है.

लड़की होने के कारण अधूरा रह गया था सपना
मनजिंदर कौर के पिता सेना में थे और उनके पास एक बुलेट मोटरसाइकिल थी. बचपन में जब वह अपने पिता को बुलेट चलाते देखती थीं, तो उनका भी मन करता था इसे चलाने का. लेकिन उस समय लड़कियों को बाइक चलाने की अनुमति नहीं थी, इसलिए उनका यह सपना अधूरा रह गया. शादी के बाद भी वह इसे पूरा नहीं कर पाईं, लेकिन अब जब उनकी दो बेटियां (17 और 12 साल की) बड़ी हो गईं, तो उन्होंने फैसला किया कि अब अपने सपने को जीना चाहिए.

नौकरी छोड़ी और बुलेट सीखी
मनजिंदर ने पहले अपनी नौकरी छोड़ी और फिर बुलेट मोटरसाइकिल चलाने की ट्रेनिंग ली. चंडीगढ़ के एक बाइकर ग्रुप के साथ जुड़कर उन्होंने लेह-लद्दाख के खतरनाक रास्तों को फतह करने का निर्णय लिया. इस सफर के दौरान उन्होंने कई कठिनाइयों का सामना किया, लेकिन उनका जुनून हर मुश्किल से बड़ा साबित हुआ.

सास को भी बुलेट पर घुमाती हैं!
मनजिंदर कौर अब सिर्फ सफर ही नहीं कर रहीं, बल्कि अपनी सास को भी बुलेट पर घुमाने ले जाती हैं. शहर की गलियों से लेकर बाजार तक वह बुलेट दौड़ाती हैं और लोग उन्हें देखकर प्रेरित होते हैं. उनकी इस सफलता को देखकर लोग उनका सम्मान कर रहे हैं.

बेटियां भी कर रहीं गर्व महसूस
मनजिंदर कौर की इस सफलता पर उनकी बेटियां भी गर्व महसूस कर रही हैं. उन्होंने कहा कि महिलाओं को अपने सपनों को कभी मरने नहीं देना चाहिए. घर-परिवार की जिम्मेदारियों के साथ-साथ अपने लिए भी कुछ करना जरूरी है.

Location :

Ludhiana,Punjab

First Published :

February 21, 2025, 16:08 IST

homenation

'एज इस जस्ट नंबर'...42 की उम्र में उठाई बुलेट, 3500Km का सफर कर लद्दाख पहुंची

Read Full Article at Source