एयरपोर्ट में तफरी का है मूड, तो ध्‍यान रखिए यह बात, 784 के साथ हुआ बड़ा खेल

6 hours ago

Last Updated:April 28, 2025, 22:37 IST

Airport News: यदि आप भी एयरपोर्ट पर तफरी के मूड में हैं तो सावधान हो जाइए. कहीं आपके साथ भी ऐसा कुछ न हो जाए, जैसे बीते दिन करीब आठ सौ लोगों के साथ हुआ. जाने क्‍या है पूरा मामला...

एयरपोर्ट में तफरी का है मूड, तो ध्‍यान रखिए यह बात, 784 के साथ हुआ बड़ा खेल

(फाइल फोटो)

Airport News: यदि आप भी एयरपोर्ट पर तफरी का मूड रख रहे हैं तो जरा सावधान हो जाइए. कहीं ऐसा न हो कि आपके साथ भी कोई बड़ा खेल हो जाए. जी हां, सोमवार को दिल्‍ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कुछ ऐसा ही हुआ है. एक ही दिन में करीब 784 लोगों के साथ ना केवल बड़ा खेल हो गया, बल्कि उनकी मोटी चपत के साथ कानूनी कार्रवाई का सामना भी करना पड़ गया.

दरअसल, आईजीआई एयरपोर्ट के टर्मिनल वन पर अपनों को सीआफ करने आए बहुत से लोग अपनी गाडि़यों को आड़ा तिरछा पार्क कर एयरपोर्ट पर तफरी करने लग गए. वहीं बहुत से टैक्‍सी ड्राइवर भी अपनी टैक्सियों को सड़कों के किनारे लगा तफरी करने निकल गए. इसी बीच, डीसीपी ट्रैफिक राजीव रावल आईजीआई एयरपोर्ट दौर पर पहुंच गए. उन्‍होंने पाया कि इन गाड़ियों के वजह से एयरपोर्ट पर ट्रैफिक कंजेशन की स्थिति उत्‍पन्‍न हो गई है.

एयरपोर्ट पर जद्दोजहद करते मिले पैसेंजर
हालात यहां तक बदतर मिले कि एयरपोर्ट आए पैसेंजर्स को अपनी कार में बैठने या बाहर उतरने के लिए जद्दोजहद करना पड़ रहा था. ये हालात देखने के बाद डीसीपी रावल ने एसीपी और ट्रैफिक इंस्‍पेक्‍टर से जाम हटवाने और जाम लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश जारी कर दिए. डीसीपी से निर्देश मिलते ही ट्रैफिक पुलिस ने आईजीआई एयरपोर्ट पर बड़ा अभियान छेड़ दिया. जो भी कार आडी तिरछी मिली, उसका चालान काट दिया गया.

एयरपोर्ट पर लगातार जारी रहेगी कार्रवाई
इस तरह, एक ही दिन में दिल्‍ली ट्रैफिक पुलिस की इस कार्रवाई की वजह से 784 वाहन चालकों को कार्रवाई का सामना करना पड़ा. एडिशन कमिश्‍नर ऑफ पुलिस (ट्रैफिक) दिनेश कुमार गुप्‍ता के अनुसार यातायात पुलिस ने फैसला किया है कि अब यह अभियान नियमित रूप से चलाया जाएगा ताकि एयरपोर्ट पर जाम की समस्या न हो.

First Published :

April 28, 2025, 22:37 IST

homedelhi-ncr

एयरपोर्ट में तफरी का है मूड, तो ध्‍यान रखिए यह बात, 784 के साथ हुआ बड़ा खेल

Read Full Article at Source