नए आर्मी कमांडर की अगुवाई में PAK से करेंगे दो-दो हाथ, भारत का बड़ा फैसला

4 hours ago

Last Updated:April 28, 2025, 21:31 IST

लेफ्टिनेंट जनरल प्रतीक शर्मा को नॉर्दर्न कमांड का नया कमांडर नियुक्त किया गया है. वे कश्मीर में ऑपरेशन पवन, मेघदूत और रक्षा का हिस्सा रहे हैं.

नए आर्मी कमांडर की अगुवाई में PAK से करेंगे दो-दो हाथ, भारत का बड़ा फैसला

लेफ्टिनेंट जनरल प्रतीक शर्मा को इंडियन आर्मी की सबसे महत्‍वपूर्ण नॉर्दर्न कमांड के नए कमांडर बने.

हाइलाइट्स

लेफ्टिनेंट जनरल प्रतीक शर्मा नॉर्दर्न कमांड के नए कमांडर बने.शर्मा ने ऑपरेशन पवन, मेघदूत और रक्षा में हिस्सा लिया.शर्मा की नियुक्ति से नॉर्दर्न कमांड को अनुभवी नेतृत्व मिलेगा.

नए आर्मी कमांडर की अगुवाई में पाकिस्तान से दो-दो हाथ होगा. सरकार ने लेफ्टिनेंट जनरल प्रतीक शर्मा को इंडियन आर्मी की सबसे महत्‍वपूर्ण नॉर्दर्न कमांड का नया कमांडर नियुक्त किया है. यही कमान कश्मीर में ऑपरेशन करती है. वॉरफेयर में माह‍िर लेफ्टिनेंट जनरल प्रतीक शर्मा ऑपरेशन पवन, ऑपरेशन मेघदूत और ऑपरेशन रक्षा जैसे कई महत्‍वपूर्ण ऑपरेशन का ह‍िस्‍सा रहे हैं. उनकी नियुक्‍त‍ि लेफ्टिनेंट जनरल एम. वी. सुचिंद्र कुमार की जगह की गई है जो 30 अप्रैल को रिटायर हो रहे हैं. इस बीच एयरफोर्स को भी 30 अप्रैल को नया वाइस चीफ मिलेगा. एयर मार्शल नामदेश्वर तिवारी एयरफोर्स के नए वाइस चीफ का पद संभालेंगे.

लेफ्टिनेंट जनरल प्रतीक शर्मा ने 19 दिसंबर 1987 को मद्रास रेजिमेंट की दूसरी बटालियन से कमीशन ल‍िया था. 37 वर्षों के शानदार करियर में वे कई महत्‍वपूर्ण पदों पर रहे. जम्‍मू कश्मीर की 80 इन्फैंट्री ब्रिगेड के कमांड रहे तो 25वीं इन्फैंट्री डिवीजन के जनरल ऑफिसर कमांडिंग की भी. II कोर (खड़गा कोर) के कमांडर भी रहे है. डायरेक्टर जनरल मिलिट्री ऑपरेशंस (DGMO) और डायरेक्टर जनरल इंफॉर्मेशन वॉरफेयर भी वे रह चुके हैं.

कश्मीर की एक-एक इंच जमीन से वाक‍िफ
लेफ्टिनेंट जनरल शर्मा को उच्च ऊंचाई वाले क्षेत्रों और संवेदनशील सीमाओं पर कार्य करने का लंबा अनुभव है. वे कश्मीर की एक एक इंच जमीन से वाक‍िफ हैं. उन्होंने जम्मू-कश्मीर में 80 इन्फैंट्री ब्रिगेड का नेतृत्व किया है और सियाचिन ग्लेशियर जैसे कठिन इलाकों में ऑपरेशन मेघदूत के तहत सेवा दी है. इसके अतिरिक्त उन्होंने DGMO और डिप्टी चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ (स्ट्रैटेजी) के रूप में काम क‍िया. इसके तहत उन्‍होंने चीन और पाकिस्तान बॉर्डर पर सेना कैसे काम करेगी, इसका पूरा खाका बनाया है.​

नियुक्ति का वक्‍त बेहद अहम
लेफ्टिनेंट जनरल शर्मा की नियुक्ति ऐसे समय में हुई है जब पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा स्थिति संवेदनशील बनी हुई है. उनके व्यापक अनुभव और रणनीतिक दृष्टिकोण को ध्यान में रखते हुए उन्हें नॉर्दर्न कमांड की जिम्मेदारी सौंपी गई है, जो जम्मू-कश्मीर और लद्दाख क्षेत्रों में आतंकवाद विरोधी अभियानों और सीमा सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण है. ​

डिफेंस एक्सपर्ट्स की राय
रक्षा विशेषज्ञों का मानना है कि लेफ्टिनेंट जनरल शर्मा की नियुक्ति से नॉर्दर्न कमांड को एक अनुभवी और रणनीतिक नेतृत्व मिलेगा. उनकी पिछली भूमिकाओं में उन्होंने ऑपरेशनल प्लानिंग, इंटेलिजेंस और इंफॉर्मेशन वॉरफेयर में दक्षता दिखाई है, जो वर्तमान सुरक्षा चुनौतियों से निपटने में सहायक होगी. उनकी नियुक्ति से उम्मीद की जा रही है कि नॉर्दर्न कमांड आतंकवाद के खिलाफ अभियानों में और अधिक प्रभावी तरीके से कार्य करेगा और क्षेत्र में स्थिरता बनाए रखने में सफल रहेगा.

Location :

New Delhi,New Delhi,Delhi

First Published :

April 28, 2025, 21:31 IST

homenation

नए आर्मी कमांडर की अगुवाई में PAK से करेंगे दो-दो हाथ, भारत का बड़ा फैसला

Read Full Article at Source