कनाडा में जारी है नए पीएम के लिए वोटिंग, कार्नी या पियरे - किसका पलड़ा भारी?

6 hours ago

Last Updated:April 28, 2025, 22:02 IST

Canada Election Result 2025 Live Updates: कनाडा में आज आम चुनाव हो रहे हैं, जिसमें जनता नया प्रधानमंत्री चुनने के लिए वोट डाल रही है. मार्क कार्नी की लिबरल पार्टी और पियरे पॉलीएवर की कंजर्वेटिव पार्टी के बीच मु...और पढ़ें

कनाडा में जारी है नए पीएम के लिए वोटिंग, कार्नी या पियरे - किसका पलड़ा भारी?

कनाडा में आज वोटिंग हो रही है. (AFP)

हाइलाइट्स

कनाडा में आज आम चुनाव हो रहे हैं.मार्क कार्नी और पियरे पॉलीएवर के बीच मुकाबला.पीएम चुनने के लिए वोटिंग के बाद तुरंत गिनती शुरू होगी.

कनाडा में आज आम चुनाव चुनाव हो रहे हैं. कनाडा की जनता आज अपना नया प्रधानमंत्री चुनने के लिए वोट डाल रही है. मतदाता यह तय कर रहे हैं कि क्या मार्क कार्नी के नेतृत्व वाली लिबरल पार्टी का एक दशक लंबा शासन जारी रखेगी या फिर पियरे पॉलीएवर की कंजर्वेटिव पार्टी सत्ता में वापसी करेगी. वोटिंग खत्‍म होने के बाद तुरंत ही वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी. इस बार चुनाव केवल प्रधानमंत्री चुनने तक सीमित नहीं है, बल्कि यह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के प्रभाव पर एक तरह का जनमत संग्रह भी है.

Canada Election Result 2025 Live Updates

# कनाडा स्पोर्ट्स बेटिंग के अनुसार, लिबरल्स 83% जीत की संभावना के साथ चुनाव में स्पष्ट रूप से आगे हैं, जबकि कंजर्वेटिव 23% जीतने की संभावना के साथ पीछे हैं.

# लिबरल लीडर मार्क कार्नी ने एक्स पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें कनाडा के लोगों से अमेरिका से संभावित आर्थिक खतरों के सामने एकता और ताकत चुनने का आग्रह किया गया. उन्‍होंने कहा कि मुझे पता है कि लोग अभी चिंतित हैं. अमेरिका में संकट उनकी सीमाओं तक ही सीमित नहीं है. वे विभाजित और कमजोर हो सकते हैं, लेकिन यह कनाडा है और हम तय करते हैं कि यहाँ क्या होता है.  आइए एकजुट और मजबूत होने का चुनाव करें – कनाडा मजबूत.

डोनाल्‍ड ट्रम्प ने पिछले कुछ वक्‍त में कनाडा पर काफी ज्‍यादा प्रतिबंध लगाए हैं. कनाडा पर टैरिफ ठोकने से पहले ट्रंप ने अपने इस पड़ोसी देश को अमेरिका में मिलाने की भी बात कही थी. कंजर्वेटिव पार्टी के नेता पॉलीएवर ने महंगाई को मुद्दा बनाया था. लेकिन अंतिम सर्वे में कार्नी को बढ़त मिलती दिखी.. पूर्व केंद्रीय बैंकर कार्नी ने ट्रम्प से निपटने के लिए सक्षम नेता के रूप में विश्वास जीता. CBC के सर्वे के अनुसार, लिबरल्स को 42.8% और कंजर्वेटिव्स को 38.8% समर्थन मिला. यदि लिबरल्स जीते, तो यह कनाडाई राजनीति में ऐतिहासिक उलटफेर होगा.

First Published :

April 28, 2025, 21:52 IST

homenation

कनाडा में जारी है नए पीएम के लिए वोटिंग, कार्नी या पियरे - किसका पलड़ा भारी?

Read Full Article at Source