'कितनी फक्र की बात...' पहलगाम आतंकी हमले पर बोले नवाजुद्दीन सिद्दिकी

6 hours ago

Last Updated:April 28, 2025, 22:19 IST

अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने 22 अप्रैल को जम्मू एवं कश्मीर के पहलगाम क्षेत्र में हुए आतंकवादी हमले के बाद अपना गहरा दुख और गुस्सा व्यक्त किया है.

'कितनी फक्र की बात...' पहलगाम आतंकी हमले पर बोले नवाजुद्दीन सिद्दिकी

हाइलाइट्स

पहलगाम आतंकी हमले पर नवाजुद्दीन सिद्दिकी ने जाहिर किया गुस्साअभिनेता बोले, 'जो भी हुआ, बहुत बुरा हुआ, वास्तव में शर्मिंदगी हैअभिनेता ने कहा, सब धर्मों के लोग ऐसे दुखद हालात में एक साथ आते हैं

नई दिल्लीः नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम क्षेत्र में हुए आतंकी हमले पर प्रतिक्रिया दी है. इससे पहले कई मुस्लिम अभिनेता जैसे शाहरुख, सलमान खान, फरदीन जैसे स्टार्स इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे चुके हैं और अब गैंग्स ऑफ वासेपुर फेम अभिनेता ने हिंदू नरसंहार पर अपना रिएक्शन दिया है. पहलगाम में हुए हमले पर नवाजुद्दीन ने अपनी गहरी पीड़ा और गुस्से का इजहार किया है.

सरकार जिम्मेदार लोगों को सजा देगी

हाल ही में एएनआई से बात करते हुए नवाजुद्दीन ने इस घटना को शर्मनाक बताते हुए कहा कि ‘मुझे विश्वास है कि सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि जिम्मेदार लोगों को सजा मिले. बेशक, बहुत गुस्सा और दुख है. हमारी सरकार काम कर रही है, और वे निश्चित रूप से जिम्मेदार लोगों को सजा देंगे.’ अभिनेता ने ANI से कहा, ‘जो भी हुआ, बहुत बुरा हुआ, वास्तव में शर्मिंदगी है. क्षेत्र में पर्यटन पर हमले के प्रभाव के बारे में पूछे जाने पर, नवाजुद्दीन ने बताया कि वित्तीय नुकसान से परे, उन्होंने देखा कि स्थानीय लोग इस बात से नाराज थे कि उनकी जमीन पर ऐसी घटना हुई. उन्होंने यह भी बताया कि कैसे कश्मीर के लोगों की दयालुता के कारण पर्यटक हमेशा अच्छी यादें लेकर जाते हैं.’

नवाजुद्दीन बोले, कश्मीरियों के दिल में हर किसी के लिए है प्यार
अभिनेता ने आगे कहा, ‘जैसा कि आपने कहा, पर्यटन बहुत बुरी तरह प्रभावित हुआ है. लेकिन उससे भी ज्यादा, कुछ चीजें खुद देखने के बाद, मैंने देखा कि कश्मीर के स्थानीय लोग बहुत नाराज हैं. वे पर्यटकों को अपने भाइयों की तरह मानते हैं. जिस तरह से कश्मीरी का स्वागत करते हैं लोग को वो पैसे से भी ऊपर की चीज होती है. मैं यह नहीं बता सकता कि कश्मीरी लोगों के दिलों में हर किसी के लिए कितना प्यार है…जब भी लोग कश्मीर आते हैं और लौटते हैं, तो वे हमेशा कश्मीरियों की बहुत प्रशंसा करते हैं, और यह सही भी है. ऐसे कठिन समय में सभी धर्मों के लोगों को एक साथ आते हुए देखें.’

हमले ने हिलाकर रख दिया पूरा देश
उन्होंने कहा, ‘क्या एक घटना से पूरा देश एक हो गया. कितनी फक्र की बात है, कितनी गर्व की बात है हमारे देश में, चाहे हिंदू हो, मुसलमान हो, सिख हो, इसाई हो. सब ऐसे दुखद हालात में एक साथ आते हैं.’ (इस एक घटना ने पूरे देश को एक साथ ला दिया है. यह बहुत गर्व का क्षण है कि दुख की घड़ी में, चाहे हिंदू, मुस्लिम, सिख, या ईसाई, हर कोई एक साथ खड़ा है) बता दें कि 22 अप्रैल को, आतंकवादियों ने पहलगाम के बैसरन घास के मैदान में पर्यटकों पर हमला किया था, जिसमें 25 भारतीय नागरिक और एक नेपाली नागरिक मारे गए, जबकि कई अन्य घायल हो गए हैं. यह हमला 2019 के पुलवामा हमले के बाद घाटी में सबसे घातक हमलों में से एक था, जिसमें 40 केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवान मारे गए थे.

Location :

Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh

First Published :

April 28, 2025, 22:19 IST

homeentertainment

'कितनी फक्र की बात...' पहलगाम आतंकी हमले पर बोले नवाजुद्दीन सिद्दिकी

Read Full Article at Source