Live now
Last Updated:September 13, 2025, 16:03 IST
India Pakistan Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर एक धड़ा बेहद नाराज है. उद्धव ठाकरे और अरविंद केजरीवाल जैसे विपक्षी नेताओं के साथ-साथ फैंस भी इस मैच के बायकॉट की अपील कर रहे हैं.

Ind vs Pak : एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के मैच से पहले सियासत और भावनाओं का टकराव.
India vs Pakistan Match: एशिया कप 2025 में होने वाले भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर चेन्नई से लेकर मुंबई और मुरादाबाद तक बवाल मचा हुआ है. पहलगाम आतंकी हमले में 26 निर्दोष लोगों की मौत के बाद देश में गुस्सा उबाल पर है. यह गुस्सा अब क्रिकेट मैदान तक पहुंच गया है. विपक्ष के कई बड़े नेताओं ने पाकिस्तान के साथ क्रिकेट मैच खेलने पर आपत्ति जताई है. उद्धव ठाकरे ने तो सड़कों पर उतरने की चेतावनी दे डाली. कहा कि शिवसेना (UBT) की महिलाएं ‘सिंदूर रक्षा अभियान’ चलाएंगी और पीएम मोदी को हर घर से सिंदूर भेजेंगी. ठाकरे ने पूछा, ‘जब प्रधानमंत्री खुद कहते हैं कि खून और पानी साथ नहीं बह सकते, तो खून और क्रिकेट कैसे साथ हो सकते हैं?’ संजय राउत और आदित्य ठाकरे ने भी बीसीसीआई पर निशाना साधा और इसे देश के साथ विश्वासघात बताया. वहीं, भाजपा नेता नितेश राणे ने पलटवार करते हुए कहा कि उद्धव और उनके समर्थकों को देशभक्ति पर सर्टिफिकेट देने का कोई हक नहीं.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी को घेरा. बोले, ‘जब देश कह रहा है मैच न हो, तो क्यों हो रहा है? क्या यह भी ट्रंप के दबाव में हो रहा है?’ जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने साफ कहा कि समस्या द्विपक्षीय क्रिकेट से है. बहुपक्षीय टूर्नामेंटों में खेलना परंपरा रही है, लेकिन आतंकी हमलों के बाद लोगों की भावनाओं को नजरअंदाज करना संभव नहीं. उन्होंने पहलगाम का उदाहरण दिया और कहा कि यही घटनाएं चिंता की वजह हैं.
शिवसेना (UBT) की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि जब हमने पाकिस्तान से बातचीत और व्यापार बंद कर दिया है, तो क्रिकेट क्यों जारी है? उन्होंने पीएम मोदी और बीसीसीआई से मैच रद्द करने की मांग की. सपा नेता डॉक्टर एसटी हसन ने भी कहा कि यह मैच शहीदों के परिवारों के जख्म हरे करेगा. ‘जिन परिवारों ने अपना सबकुछ खोया, उनके आंसू अभी सूखे भी नहीं, और हम पाकिस्तान से क्रिकेट खेलें? यह बेशर्मी है.’
Ind vs Pak Asia Cup 2025: शहीद की पत्नी की अपील
आतंकी हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी की पत्नी ऐशान्या द्विवेदी ने आह्वान किया कि लोग इस मैच का बहिष्कार करें. उन्होंने कहा कि टीवी तक न चालू करें. उन्होंने कहा कि ‘मेरे पति ने देश के लिए बलिदान दिया और ऐसे में पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलना समझ से परे है.’
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
September 13, 2025, 16:03 IST