ऐसी किस्मत सबकी नहीं होती! खर्च किए 200 रुपये, जीत लिए 2500000...ऐसे हुआ कमाल

1 month ago

Last Updated:March 09, 2025, 15:37 IST

Mumbai lottery: राज्य में लॉटरी के ड्रॉ में छत्रपति संभाजीनगर के एक व्यक्ति ने मात्र 200 रुपये की टिकट पर 25 लाख रुपये का इनाम जीता. राज्य भर में करोड़ों रुपये के इनाम बांटे गए, जिससे कई लोगों की किस्मत चमकी.

ऐसी किस्मत सबकी नहीं होती! खर्च किए 200 रुपये, जीत लिए 2500000...ऐसे हुआ कमाल

प्रतीकात्मक तस्वीर

किस्मत कब चमक जाए, कोई नहीं जानता! छत्रपति संभाजीनगर के एक शख्स ने मात्र 200 रुपये की लॉटरी टिकट खरीदी और देखते ही देखते 25 लाख रुपये का इनाम जीत लिया. दिलचस्प बात यह है कि यह राशि दो लोगों ने जीती है.

महाराष्ट्र राज्य लॉटरी के मासिक और साप्ताहिक ड्रा
महाराष्ट्र राज्य लॉटरी हर महीने पांच बड़े मासिक ड्रा और साप्ताहिक ड्रा आयोजित करती है. इनमें महाराष्ट्र सह्याद्रि, महाराष्ट्र गणेश लक्ष्मी माघी गणपति स्पेशल, महाराष्ट्र गौरव, महाराष्ट्र तेजस्विनी और महाराष्ट्र गजराज जैसे कई लॉटरी ड्रा शामिल हैं. हाल ही में इन ड्रा के नतीजे घोषित किए गए, जिनमें कई लोगों की किस्मत खुल गई.

इन लॉटरी टिकटों ने जीते बड़े इनाम
15 फरवरी 2025 को आयोजित लक्ष्मी माघी गणपति स्पेशल लॉटरी में टिकट संख्या GS01/7191 ने 22 लाख रुपये का पहला इनाम जीता. वहीं, 21 फरवरी को हुए महाराष्ट्र तेजस्विनी लॉटरी में टिकट क्रमांक TJ-08/5704 ने 25 लाख रुपये का प्रथम पुरस्कार अपने नाम किया. यह टिकट छत्रपति संभाजीनगर की कोमल एजेंसी द्वारा बेचा गया था और इसकी कीमत मात्र 200 रुपये थी. इसके अलावा, महाराष्ट्र गजराज लॉटरी के लिए टिकट संख्या GJ00/4200 को 14 लाख रुपये का प्रथम पुरस्कार मिला.

साप्ताहिक ड्रा में भी बांटे गए करोड़ों के इनाम
महाराष्ट्र सागर लक्ष्मी से लेकर महाराष्ट्र लक्ष्मी तक की साप्ताहिक लॉटरी में भी कई लोगों की किस्मत चमकी. कुल 9 प्रथम पुरस्कारों की घोषणा की गई, जिनमें से प्रत्येक के लिए 7 लाख रुपये का इनाम दिया गया. इसके अलावा, फरवरी 2025 में मासिक और ग्रैंड ड्रा के दौरान 10,000 रुपये के 14,856 इनाम दिए गए, जिसकी कुल राशि 1,07,03,000 रुपये रही. वहीं, साप्ताहिक ड्रा से 54,261 टिकटों पर 2,17,42,600 रुपये के इनाम घोषित किए गए.

कैसे करें पुरस्कार का दावा?
यदि किसी ने 10,000 रुपये से अधिक का इनाम जीता है, तो उसे महाराष्ट्र राज्य लॉटरी की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई प्रक्रिया पूरी करनी होगी. पुरस्कार का दावा करने के लिए विजेता को अपने दस्तावेजों के साथ उप निदेशक (वित्त और लेखा), महाराष्ट्र राज्य लॉटरी, वाशी, नवी मुंबई के कार्यालय में आवेदन जमा करना होगा. वहीं, 10,000 रुपये से कम राशि के इनाम के लिए विक्रेता से संपर्क करना होगा.

Location :

Mumbai,Maharashtra

First Published :

March 09, 2025, 15:37 IST

homenation

ऐसी किस्मत सबकी नहीं होती! खर्च किए 200 रुपये, जीत लिए 2500000...ऐसे हुआ कमाल

Read Full Article at Source