ऑपरेशन सिंदूर को लेकर US ने UN दी दोहराई ट्रंप की दलील, भारत ने खोल दी 'पोल'

9 hours ago

India at UNSC: ऑपरेशन सिंदूर को लेकर अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने जो बड़बोलापन दिखाया था उसकी झलक संयुक्‍त राष्‍ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) में भी देखने को मिली. कश्‍मीर में पहलगाम आतंकी हमले के बाद जब भारत ने पाकिस्‍तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर सैन्‍य अभियान चलाया था तो ट्रंप ने दावा किया था कि उनकी पहल पर दोनों पक्ष सीजफायर के लिए तैयार हुए. भारत ने पहले की तरह संयुक्‍त राष्‍ट्र में भी अमेरिकी दावे की पोल खोल दी. भारत ने स्‍पष्‍ट रूप से कहा कि पाकिस्‍तान की तरफ से ऑपरेशन सिंदूर रोकने की गुजारिश की गई थी जिसके बाद भारत ने ये कदम उठाया. भारत ने ये फैसला विशुद्ध रूप से द्विपक्षीय स्‍तर की बातचीत के बाद लिया था. इसमें अमेरिका का कोई रोल नहीं था.  

Read Full Article at Source