ऑपरेशन सिंदूर: सरकार ने शशि थरूर को दी कमान, पर कांग्रेस की लिस्ट से गायब नाम

6 hours ago

Last Updated:May 17, 2025, 11:00 IST

Operation Sindoor : मोदी सरकार ने पाकिस्तान को बेनकाब करने के लिए टीम बनाई है, जिसमें शशि थरूर का नाम है. लेकिन कांग्रेस की लिस्ट में थरूर का नाम नहीं है.

 सरकार ने शशि थरूर को दी कमान, पर कांग्रेस की लिस्ट से गायब नाम

पीएम नरेंद्र मोदी के साथ कांग्रेस सांसद शशि थरूर. (फाइल फोटो)

हाइलाइट्स

मोदी सरकार ने ऑपरेशन सिंदूर के लिए टीम बनाई.शशि थरूर का नाम सरकारी लिस्ट में, कांग्रेस की लिस्ट में नहीं.राहुल गांधी ने कांग्रेस के चार सांसदों के नाम दिए.

Operation Sindoor : पाकिस्तान को पूरी दुनिया में बेनकाब करने की भारत ने तैयारी कर ली है. ऑपरेशन सिंदूर के बाद अब सरकार का फोकस पाकिस्‍तान को कूटनीतिक तौर पर घेरने की है. इसके लिए मोदी सरकार ने ऑल पार्टी डेलिगेशन बना दी है. यह डेलिगेशन दुनिया भर के देशों में जाकर पहलगाम हमले और उसके बाद पाकिस्‍तान पर किए गए ऑपरेशन सिंदूर को लेकर झूठे प्रचार की पोल खोलेगा. ऑपरेशन सिंदूर पर मोदी सरकार की मल्टी पार्टी डेलिगेशन की लिस्ट में शशि थरूर का भी नाम है. मगर कांग्रेस की लिस्ट में शशि थरूर का नाम गायब है.

जी हां, सरकार ने जो लिस्ट जारी की है, उसमें शशि थरूर का नाम है. मगर जयराम रमेश ने जो कांग्रेस की ओर से लिस्ट जारी की है, उसमें शशि थरूर हैं ही नहीं. दरअसल,  केंद्र सरकार ने विदेशों में डेलिगेशन का नेतृत्व करने के लिए सात सांसदों को चुना है. सांसदों के डेलिगेशन में अलग-अलग पार्टियों के सांसद शामिल होंगे. शशि थरूर को सरकार ने अमेरिका जोन की कमान सौंपी है. वह कुछ यूरोपीय देशों में भी पाकिस्तान की पोल खोलेंगे.

सरकार के मुताबिक, सातों डेलिगेशन को ये सांसद लीड करेंगे

शशि थरूर (कांग्रेस) रविशंकर प्रसाद (भाजपा) संजय झा (जदयू) बैजयंत पंडा (भाजपा) कनिमोझी करुणानिधि (डीएमके) सुप्रिया सुले (एनसपी) श्रीकांत शिंदे (एनसीपी)

हालांकि, कांग्रेस ने अपनी ओर से जो नाम सरकार को दिया है, उसमें तो शशि थरूर का नाम ही नहीं. जयराम रमेश ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, ‘कल सुबह संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कांग्रेस अध्यक्ष और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी से बात की. कांग्रेस से कहा गया कि वह पाकिस्तान से आतंकवाद पर भारत का रुख समझाने के लिए विदेश भेजे जाने वाले प्रतिनिधिमंडल के लिए 4 सांसदों के नाम दे. कल यानी 16 मई को दोपहर तक लोकसभा में विपक्ष के नेता ने संसदीय कार्य मंत्री को पत्र लिखकर कांग्रेस की ओर से निम्नलिखित नाम दिए.

1. आनंद शर्मा, पूर्व केंद्रीय कैबिनेट मंत्री
2.  गौरव गोगोई, उप नेता, कांग्रेस लोकसभा
3. डॉ. सैयद नसीर हुसैन, सांसद, राज्यसभा
4. राजा बरार, सांसद, लोकसभा

Yesterday morning, the Minister of Parliamentary Affairs Kiren Rijiju spoke with the Congress President and the Leader of the Opposition in the Lok Sabha. The INC was asked to submit names of 4 MPs for the delegations to be sent abroad to explain India’s stance on terrorism from…

— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) May 17, 2025

शशि थरूर ने क्या कहा

इस बीच खुद शशि थरूर ने भी एक्स पर पोस्ट किया और सरकार की ओर से डेलिगेशन में शामिल किए जाने पर खुशी जताई है. उन्होंने लिखा, ‘भारत सरकार ने हालिया घटनाओं पर देश का पक्ष रखने के लिए पांच प्रमुख देशों की यात्रा के लिए सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करने का जो न्योता मुझे दिया है, उससे मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं. जब बात राष्ट्रहित की हो और मेरी सेवाओं की जरूरत हो, तो मैं पीछे नहीं हटूंगा. जय हिंद!’

 थरूर पर बढ़ेगा बवाल

अब ऐसे में लगता है कि शशि थरूर के नाम पर बवाल और बढ़ेगा. जब शुक्रवार को सरकारी डेलिगेशन में शशि थरूर के नाम की चर्चा थी, तभी कांग्रेस ने कहा था कि नाम तय करना कांग्रेस का अंदरूनी मामला है. पार्टी ने कल भी कहा था कि नाम हम तय करेंगे. अब आज नाम तय कर दिया गया है. कहा जा रहा है कि खुद राहुल गांधी ने नाम तय किया है और इसमें थरूर का नाम नहीं है.

authorimg

Shankar Pandit

Shankar Pandit has more than 10 years of experience in journalism. Before News18 (Network18 Group), he had worked with Hindustan times (Live Hindustan), NDTV, India News Aand Scoop Whoop. Currently he handle ho...और पढ़ें

Shankar Pandit has more than 10 years of experience in journalism. Before News18 (Network18 Group), he had worked with Hindustan times (Live Hindustan), NDTV, India News Aand Scoop Whoop. Currently he handle ho...

और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें

Location :

Delhi,Delhi,Delhi

homenation

ऑपरेशन सिंदूर: सरकार ने शशि थरूर को दी कमान, पर कांग्रेस की लिस्ट से गायब नाम

Read Full Article at Source