'ऑर्डर उसने दिया, गाली मैं खा रहा' NHAI के किस इंजिनियर पर फटे गडकरी

2 hours ago

Last Updated:September 13, 2025, 19:47 IST

Nitin Gadkari News: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने NHAI के इंजीनियर पर नाराजगी जताते हुए कहा कि गलत आदेशों की वजह से उन्हें दुनियाभर में आलोचना झेलनी पड़ती है. अफसरशाही पर भी साधा निशाना.

'ऑर्डर उसने दिया, गाली मैं खा रहा' NHAI के किस इंजिनियर पर फटे गडकरीनितिन गडकरी ने NHAI इंजीनियरों और अफसरशाही पर हमला बोला. (फाइल फोटो PTI)

नागपुर, महाराष्ट्र: केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने एक कार्यक्रम में भाषण देते हुए अपने ही मंत्रालय और अधिकारियों को जमकर घेरा. उन्होंने नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) से जुड़े एक इंजीनियर का जिक्र करते हुए कहा कि उनके आदेशों और फैसलों की वजह से उन्हें दुनियाभर में आलोचना झेलनी पड़ रही है. गडकरी का कहना था कि सड़क निर्माण और भारी ट्रैफिक वाली जगहों पर डायवर्जन का काम उसी मानक के अनुसार होना चाहिए, जो मुख्य सड़क के लिए तय किए गए हैं. लेकिन अफसरशाही के कारण ऐसा नहीं हो पाता.

गडकरी ने बताया कि जब उन्होंने NHAI के एक इंजीनियर से पूछा कि “इतना ज्ञान दुनिया को देते हो, फिर भी समझ में नहीं आता कि भारी ट्रैफिक वाले इलाकों में डायवर्जन भी सही मानक पर बनने चाहिए?” तो इंजीनियर ने जवाब दिया कि सरकार के आदेश में जैसा लिखा है, वैसा ही काम होता है. इस पर गडकरी ने व्यंग्य करते हुए कहा, “कौन है वह महान आदमी जिसने ये ऑर्डर जारी किया? उसका सम्मान कीजिए! क्योंकि उसकी वजह से मुझे दुनियाभर में गालियां खानी पड़ रही हैं.”

VIDEO | Nagpur, Maharashtra: Speaking at an event, Union Minister Nitin Gadkari says,”…We have so many great engineers, one of them even shares knowledge in our NHAI. So I asked him, “You share knowledge with the world, yet you still don’t understand that for such heavy… pic.twitter.com/t1QWKQNdPk

“जूनियर हों तो रोका जाता है, सीनियर बनें तो रोकते हैं”
गडकरी ने कहा कि कई अधिकारी काम करने की क्षमता और इच्छा रखते हैं. लेकिन जब वे जूनियर होते हैं तो उन्हें कहा जाता है कि “तुम्हें कुछ करने की अनुमति नहीं है.” और जब वही अधिकारी वरिष्ठ बनते हैं तो अपने जूनियर्स को रोकने लगते हैं. उन्होंने तंज कसा कि “जब कोई पहल करता है तो उससे पूछा जाता है, तुमने ऐसा क्यों किया? कल तुम्हारे खिलाफ जांच बैठ जाएगी.”

“सोचने वाले अधिकारी कम हैं”
मंत्री ने अफसोस जताया कि विभाग में बहुत कम ऐसे अधिकारी हैं जो खुद सोचकर निर्णय लेते हों. अधिकांश अधिकारी वही करते हैं जो कागजों में लिखा है चाहे सही हो या गलत. यही वजह है कि सुधार की संभावनाएं बेहद सीमित हो जाती हैं.

गडकरी की साफ नाराजगी
गडकरी का यह बयान इस बात का संकेत है कि वे सड़क और हाईवे प्रोजेक्ट्स के क्रियान्वयन में ढिलाई और खराब योजना को लेकर बेहद नाराज हैं. उन्होंने साफ कहा कि जनता उनसे जवाब मांगती है, आलोचना झेलनी पड़ती है, लेकिन असल में आदेश और दिशा-निर्देश देने वाले अधिकारी जिम्मेदार हैं.

Sumit Kumar

Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master's degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, ...और पढ़ें

Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master's degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, ...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

First Published :

September 13, 2025, 19:47 IST

homenation

'ऑर्डर उसने दिया, गाली मैं खा रहा' NHAI के किस इंजिनियर पर फटे गडकरी

Read Full Article at Source