ओखला से अरीबा, पटेल नगर से तीरथ, कांग्रेस ने जारी की चौथी लिस्ट

13 hours ago

Last Updated:January 14, 2025, 21:28 IST

Delhi Chunav Congress Candidate List: कांग्रेस ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 16 उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी कर दी है. इसमें पटेल नगर से कृष्णा तीरथ को उम्मीदवार बनाया गया, वहीं ओखला से अरीबा खान, जबकि पालम से मांगे राम को टिकट दिया गया...और पढ़ें

Delhi Chunav Congress Candidate list: कांग्रेस ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 16 उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी कर दी है. इसमें पटेल नगर से कृष्णा तीरथ को उम्मीदवार बनाया गया, वहीं ओखला से अरीबा खान, जबकि पालम से मांगे राम को टिकट दिया गया है.

कांग्रेस की तरफ से जारी उम्मीदवारों की इस लिस्ट में मुंडका से धर्म पाल लाकड़ा, किराड़ी से राजेश गुप्ता, मॉडल टाउन से कुंवर कर्ण सिंह, पटेल नगर (एससी) सीट से कृष्णा तीरथ, हरि नगर से प्रेम शर्मा, जनकपुरी से हरबानी कौर, विकासपुरी से जितेंद्र सोलंकी, नजफगढ़ से सुषमा यादव, पालम से मांगे राम, आरके पुरम से विशेष टोकस, ओखला से अरीबा खान, विश्वास नगर से राजीव चौधरी, गांधी नगर से कमल अरोड़ा, शहादरा से जगत सिंह, घोंडा से भीष्म शर्मा और गोकलपुर (एससी) सीट से ईश्वर बागरी को टिकट दिया है.

कांग्रेस ने 70 सदस्यीय विधानसभा के चुनाव के लिए अब तक कुल 63 उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं. इससे पहले तीन अलग-अलग सूचियों में कुल 48 प्रत्याशी घोषित किए गए थे. कांग्रेस उम्मीदवारों की इस चौथी सूची में हालांकि कुल 16 नाम हैं. इनमें से एक नाम ईश्वर बागरी का है, जिन्हें प्रमोद जयंत के स्थान पर गोकुलपुर से उम्मीदवार बनाया गया है. इससे पहले गोकुलपुर से जयंत का नाम घोषित किया गया था.

यह ख़बर बिल्कुल अभी आई है और इसे सबसे पहले आप News18Hindi पर पढ़ रहे हैं. जैसे-जैसे जानकारी मिल रही है, हम इसे अपडेट कर रहे हैं. ज्यादा बेहतर एक्सपीरिएंस के लिए आप इस खबर को रीफ्रेश करते रहें, ताकि सभी अपडेट आपको तुरंत मिल सकें. आप हमारे साथ बने रहिए और पाइए हर सही ख़बर, सबसे पहले सिर्फ Hindi.News18.com पर…

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

January 14, 2025, 20:54 IST

homedelhi-ncr

ओखला से अरीबा, पटेल नगर से तीरथ, कांग्रेस ने जारी की चौथी लिस्ट

Read Full Article at Source