ओवैसी ने की चुनाव आयोग से मुलाकात, बोले- हम SIR के खिलाफ नहीं, लेकिन...

6 hours ago

बिहार में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले वोटर लिस्ट सुधार को लेकर चलाए जा रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) अभियान ने सियासी तूफान खड़ा कर दिया है. इस मामले सुप्रीम कोर्ट गुरुवार 10 जुलाई को सुनवाई करने वाला है. वहीं AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी सोमवार को चुनाव आयोग के दफ्तर पहुंचे. यहां मीडिया से बातचीत में उन्हें इस SIR अभियान का समर्थन किया है.

उधर खालिस्तानी आतंकी हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पासिया को अमेरिका से भारत लाया जा रहा है. जानकारी के अनुसार, केंद्रीय एजेंसियों ने पूरी प्रक्रिया लगभग पूरी कर ली है और बहुत जल्द हैप्पी पासिया को अमेरिका के सैक्रामेंटो से भारत लाया जाएगा.

उधर देश के कई शहरों में मुहर्रम के जुलूस के दौरान हिंसा हुई है. यूपी से लेकर बिहार और मध्य प्रदेश तक मुहर्रम जुलूस के दौरान हंगामा और बवाल हुआ है. वहीं

असदुद्दीन ओवैसी पैदल पहुंचे चुनाव आयोग के दफ्तर, बोले- हम SIR के खिलाफ नहीं, लेकिन टाइम तो दीजिए

बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले विशेष सघन मतदाता सूची पुनरीक्षण (SIR) को लेकर सियासी तापमान चढ़ गया है. ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने SIR प्रक्रिया का समर्थन तो किया, लेकिन इसमें ‘जल्दबाज़ी’ पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने स्पष्ट किया कि उनकी पार्टी SIR के खिलाफ नहीं है, लेकिन इसके लिए पर्याप्त समय दिया जाना चाहिए.

ओवैसी ने कहा, ‘हम SIR के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन इतनी बड़ी प्रक्रिया के लिए टाइम तो दीजिए. बिहार में बड़ी संख्या में ऐसे लोग हैं जो माइग्रेंट लेबर हैं, जिनके पास कोई डॉक्यूमेंट नहीं है.’

'कई देशों की GDP से बड़ा है भारत का रक्षा बजट...' रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का बयान

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भारत के रक्षा क्षेत्र में हो रही प्रगति और आत्मनिर्भरता की दिशा में उठाए जा रहे कदमों को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि आज भारत का रक्षा मंत्रालय का बजट दुनिया के कई देशों की जीडीपी से भी ज्यादा है, और आने वाले समय में यह और बढ़ता ही जाएगा. उन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का जिक्र करते हुए कहा कि, ‘इस ऑपरेशन में हमारी सेना ने जो अदम्य शौर्य दिखाया, वह मुख्य रूप से देश में बने उपकरणों (Domestic Equipment) की बदौलत संभव हो पाया. इसके बाद से दुनिया में भारत के रक्षा उपकरणों की मांग और तेज़ी से बढ़ी है.’

बिहार के नालंदा में दो गुटों में जमकर हिंसा, 2 बच्चों की चली गई जान

बिहार में नालंदा जिले के दीप नगर थाना क्षेत्र के डुमरावां गांव में रविवार देर शाम दो गुटों के बीच हुई झड़प और फायरिंग में दो मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई. मृत बच्चों की पहचान अनु और हिमांशु के रूप में हुई है.

घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल बन गया, लेकिन पुलिस की त्वरित कार्रवाई के बाद स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है. नालंदा सदर के डीएसपी नुरुल हक ने बताया, ‘शाम को डुमरावां गांव में झड़प और फायरिंग की सूचना मिली थी. मौके पर पहुंचने पर पता चला कि दो गुटों के बीच विवाद हुआ था, जिसमें गोली चलने से दो बच्चों की जान चली गई.’

पुलिस ने इस मामले में तेजी से कार्रवाई करते हुए अब तक सात लोगों को हिरासत में लिया है, जिनमें नौलेश और आदेश का नाम प्रमुख रूप से सामने आया है. डीएसपी राम दुलार प्रसाद ने कहा, ‘पांच से छह लोगों को अब तक गिरफ्तार किया गया है. गांव में पुलिस कैम्प कर रही है और लगातार छापेमारी जारी है. स्थिति पूरी तरह सामान्य है.’

सुरक्षा एजेंसियों को बड़ी कामयाबी, खालिस्तानी आतंकी हैप्पी पासिया को लाया जा रहा भारत

भारत को जल्द ही एक बड़ी कामयाबी मिलने जा रही है. सुरक्षा एजेंसियों के सूत्रों के मुताबिक, खालिस्तानी आतंकी हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पासिया को अमेरिका से भारत लाया जा रहा है. जानकारी के अनुसार, केंद्रीय एजेंसियों ने पूरी प्रक्रिया लगभग पूरी कर ली है और बहुत जल्द हैप्पी पासिया को अमेरिका के सैक्रामेंटो से भारत लाया जाएगा.

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने इस खालिस्तानी आतंकी पर 5 लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा था. हैप्पी पासिया लंबे समय से भारत विरोधी गतिविधियों में लिप्त रहा है और उस पर कई गंभीर आरोप हैं, जिनमें देश की एकता और अखंडता के खिलाफ साजिशें रचना शामिल है.

रियाद से दिल्ली आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट जयपुर डायवर्ट

रियाद से दिल्ली आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI926 को जयपुर डायवर्ट कर दिया गया है. एयर इंडिया की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि खराब मौसम के कारण सुरक्षा को देखते हुए फ्लाइट को जयपुर डायवर्ट करना पड़ा. वहीं फ्लाइट में सवार यात्रियों का आरोप है कि उन्हें अब जयपुर से बस के जरिए दिल्ली भेजा जा रहा है, जिससे काफी असुविधा हो रही है.

उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में मुहर्रम जुलूस में हिंसा

उत्तर प्रदेश के बहराइच में मोहर्रम के जुलूस के दौरान ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला खामेनेई के पोस्टर को लेकर विवाद खड़ा हो गया. मुजफ्फरनगर में जुलूस मार्ग में आने वाले एक हनुमान मंदिर को लाल कपड़े से ढकने पर बवाल मच गया.

प्रतापगढ़ में राजा भैया के पिता राजा उदय प्रताप सिंह ने मोहर्रम के दिन भंडारा नहीं होने को लेकर प्रशासन और विशेष समुदाय पर नाराजगी जताई और हाउस अरेस्ट में रखे जाने का आरोप लगाया.

मध्य प्रदेश के उज्जैन में जब ताजिया जुलूस तय रूट से अलग होकर अन्य मार्ग पर बढ़ा तो पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया जिससे अफरातफरी मच गई और माहौल तनावपूर्ण हो गया.

बिहार में मुहर्रम पर ताजिया जुलूस के दौरान कई जिलों में भारी बवाल

बिहार के कटिहार जिले में महावीर मंदिर चौक के पास ताजिया जुलूस के दौरान पत्थरबाजी हुई, जिससे इलाके में तनाव फैल गया. वहीं दरभंगा में हालात और भी चिंताजनक हो गए जब लहेरियासराय थाना में तैनात एएसआई अमित कुमार को एक युवक ने चाकू मार दिया. आरोपी मो. रब्बानी को गिरफ्तार कर लिया गया है. दरभंगा में ही दो समुदायों के छह युवकों पर हमला किया गया और ताजिया मिलान के दौरान दो गांवों ख़िरमा और जलवाड़ा के लोग आपस में भिड़ गए, एक-दूसरे के ताजिए तोड़े गए और जमकर पत्थरबाजी हुई.

अररिया जिले के फारबिसगंज में दो अखाड़ों के बीच विवाद हुआ, जिसमें सड़क पर पत्थरबाजी की गई. वहीं समस्तीपुर के मारवाड़ी बाजार में उपद्रवियों ने पूजा सामग्री की दुकानों पर हमला किया और तोड़फोड़ की.

गोपालगंज में दो गांवों के बीच रास्ते को लेकर विवाद इतना बढ़ा कि लाठी-डंडे और पत्थर चलने लगे, वहीं एक दूसरी घटना में दो जुलूस आमने-सामने आ गए जिसमें सात लोग घायल हो गए.

मोतिहारी में दो समुदायों की हिंसक भिड़ंत में अजय यादव नाम के युवक की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए. वैशाली में बस की टक्कर से दो लोग घायल हो गए, जिसके बाद भीड़ ने बस को आग के हवाले कर दिया.

भागलपुर में अखाड़ा जुलूस के दौरान दो पक्ष भिड़ गए, गोली चलने और लाठी-डंडे चलने की भी पुष्टि हुई है. वहीं छपरा में एक युवक करतब दिखाते हुए आग की चपेट में आ गया और गंभीर रूप से झुलस गया.

Read Full Article at Source