/
/
/
Jaipur News: कड़कड़ाती सर्दी में आधी रात को सड़कों पर निकले CM भजनलाल शर्मा, अधिकारियों को छुड़ा दिए पसीने
जयपुर. सीएम भजनलाल शर्मा गुरुवार आधी रात को कड़कड़ाती सर्दी में राजधानी की सड़कों पर निकले. मुख्यमंत्री शर्मा ने अलग-अलग इलाकों में रैन बेसेरों का निरीक्षण किया. सर्दी में ठिठुर रहे जरुरतमंदों को कंबल ओढाए. लोगों के हाल-चाल पूछे और उनसे उनको उपलब्ध करवाई जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली. हाड़ कंपाती सर्दी में लोगों को खुले में सोते देखकर उन्होंने नाराजगी जताई और निगम के अफसरों को लताड़ लगाई. सीएम के आधी रात को सड़कों पर निकलने की सूचना से प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया.
सीएम भजनलाल शर्मा सबसे पहले गांधीनगर रेलवे स्टेशन इलाके में पहुंचे. वहां उन्होंने देखा कि कुछ लोग खुले में सो रहे हैं. सीएम ने उनको रैन बसेरों में शिफ्ट करवाया और कंबल वितरित किए. उसके बाद सीएम ने जगह जगह जहां भी जरूरतमंद लोग दिखे वहां उनको कंबल बांटे. उन्होंने राजकाज के बारे में पूछा. फिर सीएम ने रामनिवास बाग स्थित रैन बसेरे का निरीक्षण किया. वहां पर लोगों के हाल-चाल पूछे और उनसे उनको उपलब्ध करवाई जा रही सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी ली.
जयपुर के अस्पतालों के बारे में जानने के लिए यहां क्लिक करें…
मेयर और कमिश्नर को लगाई फटकार
रैन बेसेरों में अव्यवस्थाएं देखकर वे नाराज हुए. उन्होंने अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से व्यवस्थाएं सुधारने की दिशा निर्देश दिए. आधी देर रात को प्रदेश के मुख्यमंत्री को अपने बीच पाकर लोगों के चेहरे पर खुशी देखने को मिली. इस दौरान निगम मेयर सौम्या और कमिश्नर रूक्मणी रियार को फटकार भी लगाई. निगम के कई अन्य अधिकारी और कर्मचारी भी उनकी नाराजगी के शिकार हो गए.
सीएम भजनलाल शर्मा ने की यह अपील
सीएम बाद में जेएलएन मार्ग और एसएमएस मेडिकल कॉलेज सहित अन्य इलाकों में पहुंचे. रात 12 बजे के बाद सीएम की ओर से किए गए इस औचक निरीक्षण से प्रशासन में हड़कंप मचा रहा. इलाके के अधिकारी आनन-फानन में दौड़कर वहां पहुंचे. सीएम भजनलाल शर्मा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि जिस तरह से सर्दी का मौसम चल रहा है उसको देखते हुए ही वे जरुरतमंदों का हाल चाल पूछने आए हैं. सीएम ने आमजन से अपील करते हुए कहा वे घर में काम नहीं आ रहे गर्म कपड़े, कंबल, रजाई, स्वेटर, जैकेट जरुरतमंद लोगों दान करें.
Tags: Bhajan Lal Sharma, Big news
FIRST PUBLISHED :
January 3, 2025, 07:40 IST