विधवा पर लट्टू हुआ शख्‍स, शादी से पहले दूल्‍हन ने जो किया, दूल्‍हा सन्‍न

1 day ago

हाइलाइट्स

युवक और युवती दोनों दूसरी शादी करना चाह रहे थे.दोनों ने फोन पर खूब बातचीत की और बात शादी तक पहुंची.युवक की शिकायत पर पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है.

Rajasthan News: अहमदाबाद के रहने वाले एक शख्‍स ने पिछले साल अपनी पत्‍नी को खो दिया था. हालांकि इसके बाद उसने फिर से अपना घर बसाने का सपना देखा. इसी कड़ी में वो राजस्‍थान की रहने वाली एक महिला के संपर्क में आया. दोनों में अच्‍छी दोस्‍ती हो गई और बात शादी तक पहुंच गई. शख्‍स ने महिला को अहमदबाद बुलाया. उसने महिला के रहने की व्‍यवस्‍था अपने घर पर ही की. यह महिला अपनी बहन के साथ युवक के घर पहुंची. दोनों के बीच शादी की तारीख व अन्‍य चीजों को लेकर चर्चाएं हुई. इससे पहले की बात मंडप और फेरों तक पहुंचती, होने वाली दूल्‍हन ने कांड कर दिया. मामला अब थाने में पहुंच गया है.

दरअसल, महिला और उसकी बहन के युवक के घर कुछ समय बिताया और वो वापस लौट गई. बाद में उसे दोनों के इरादे का पता चला. घर की तलाशी के दौरान यह सामने आया कि वहां से करीब नौ लाख की नकदी व जरूरी सामान गायब है. एक तरफ वो फिर से शादी का सपना संजोए बैठा था, अब उसका रो-रोकर बुरा हाल है. उसने अहमदाबाद पुलिस से संपर्क कर अपनी शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस के मुताबिक युवक ने हाल ही में एक स्थानीय अखबार में शादी के प्रस्ताव के बारे में एक विज्ञापन देखा और राजस्थान की महिला से संपर्क किया. शिकायतकर्ता ने कहा कि राजस्थान की महिला ने उससे शादी करने में दिलचस्पी दिखाई और कहा कि उसके पति की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई है.

पीछे से कर दिया कांड
युवक के मुताबिक 22 दिसंबर को उसने युवक से कहा कि वह अहमदाबाद आकर उससे मिलेगी. इसपर युवक राजी हो गया और अपने ही घर पर महिला के रहने आकर रह सकती है. एफआईआर में बताया गया कि यह महिला अपनी बहन के साथ 1 जनवरी को उसके घर पहुंची थी. दोनों महिलाएं उसके घर पर रुकी. दोपहर यह शख्‍स अपनी दुकान पर चला गया था. जब वह बाहर था, पीछे से दोनों महिलाओं ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया. जब वो शाम को घर लौटा तो महिलाओं ने वापस लौटने की बात कही. बताया गया कि उन्हें जयपुर जाना है.

घर लौटा तो खुली पोल
युवक ने दोनों महिलाओं को अहमदाबाद रेलवे जंक्शन पर छोड़ा और घर लौट आया. पुलिस के मुताबिक जब वह अपने घर आया तो उसने उस बेडरूम की जांच की जहां दोनों महिलाएं ठहरी थी. इस दौरान पता चला कि अलमारी से 8.50 लाख रुपये नकदी और 20,000 रुपये के गहने गायब थे. इस शख्‍स ने महिला को फोन किया और पूछा कि उसने उसके घर से पैसे क्यों चुराए. महिला ने तुरंत फोन काट दिया! जिसके बाद उसे उसका फोन बंद जा रहा है.

Tags: Ahmedabad News, Crime News, Rajasthan news

FIRST PUBLISHED :

January 5, 2025, 09:30 IST

Read Full Article at Source