Last Updated:March 07, 2025, 13:25 IST
Illegal Bangladeshi Arrested: महाराष्ट्र के सोलापुर में कपड़ा फैक्टरी से चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. यहां से 12 ऐसे मजदूर मिले हैं, जो बांग्लादेश के रहने वाले हैं. वे अवैध रूप से भारत में रह रहे थे. पुलिस ने इन...और पढ़ें

सोलापुर के फैक्टरी में पुलिस के रेड में ये क्या मिला?
हाइलाइट्स
महाराष्ट्र में कपड़ फैक्टरी से पकड़े गए 12 अवैध बांग्लादेशी.पुलिस की चार महीने में तीसरी कार्रवाई है ये.इससे पहले दो कार्रवाई में अवैध लोगों को गिरफ्तार किया गया है.Illegal Bangladeshi Arrested: सोलापुर के एक कपड़ा फैक्ट्री से चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. महाराष्ट्र पुलिस ने यहां मजदूरी कर रहे 12 बंगाली युवकों को गिरफ्तार किया है. दरअसल, वे अवैध रूप से भारत में रह रहे थे. पुलिस ने उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. यह मामला अक्कलकोट रोड एमआईडीसी स्थित एक फैक्टरी की बताई जा रही है.
बताते चलें कि सोलापुर जिले में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार करने का यह पिछले दो महीनों में तीसरा अभियान है. इससे पहले 26 दिसंबर 2024 को सोलापुर-पुणे राजमार्ग पर चिंचोली एमआईडीसी में काम करने वाले तीन बांग्लादेशी व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया था. फिर, 15 जनवरी को यह खुलासा हुआ कि बार्शी शहर के एक वेश्यालय में वेश्यावृत्ति के लिए बांग्लादेशी लड़कियों का इस्तेमाल किया जा रहा था. यहां से चार बांग्लादेशी महिलाओं और दो पुरुषों के साथ-साथ उनसे वेश्यावृत्ति कराने वाले तीन स्थानीय पुरुषों को गिरफ्तार किया गया.
इन दोनों घटनाओं के बाद पुलिस सतर्क हो गई थी. सोलापुर और आसपास के इलाकों में जांच चल रही थी. इसी क्रम में सोलापुर में अक्कलकोट रोड एमआईडीसी में श्री जगदंबा महिला रेडीमेड ड्रेसेस सहकारी औद्योगिक सोसायटी कारखाने में 12 बांग्लादेशी युवक दर्जी के रूप में काम करते पाए गए. इनकी पहचान इस प्रकार है-
मोहम्मद नजीरुल्लाह इस्लाम (उम्र 30, निवासी कोडमपल्ली, भोगुर जिला) बदी उज्जमान (उम्र 22, निवासी ताइगोरिया, जिला नाटोर) मोहम्मद मिजानुर रहमान (उम्र 26, निवासी नेत्रकोना) बाबुमियन सुल्तान (उम्र 25) इमरान नूर आलम हुसैन (उम्र 27, दोनों निवासी कोडनपुर) मोहम्मद रसूल अमीन खलील फोराजी (उम्र 33) अलाल नूर इस्लाम मियां (उम्र 35) मोहम्मद अलीमीन हनीफ बेफिरी (उम्र 29 तीनों उत्तर परगना के निवासी) मोहम्मद हजरत अली पोलाश (उम्र 31, निवासी काजी बाड़ा, बेगुरगा जिला) मोहम्मद हजरत अली पोलाश (उम्र 31, निवासी नराहट्टा, बेगुरगा जिला) मोहम्मद सोहेल जावेद अली सरदार (उम्र 22) शफीक रशीद मोंडल (उम्र 31, दोनों निवासी ढाका)
मास्टरमाइंड की तलाश हो रही है
इसकी घटना की जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर एम. राजकुमार ने बताया कि ये सभी बांग्लादेशी नागरिक पिछले 15 दिनों से 8 महीने तक अक्कलकोट रोड एमआईडीसी में एक कपड़ा फैक्ट्री में काम कर रहे थे. उनमें से प्रत्येक के पास अपना आधार कार्ड था. उनकी मदद किसने की? उनका मास्टरमाइंड कौन है? उसकी तलाश की जा रही है.
जांच के लिए टीम का गठन हुआ है
पुलिस आयुक्त राजकुमार ने कहा कि वे बिना किसी वैध यात्रा परमिट या दस्तावेज के बांग्लादेश से भारत में घुसे और मामले की जांच चल रही है. यह कार्रवाई पुलिस उपायुक्त विजय कबाड़े, सहायक पुलिस आयुक्त प्रताप पोमन और पुलिस निरीक्षक प्रमोद वाघमारे ने की. आगे की जांच पुलिस इंस्पेक्टर विजय खोमने द्वारा की जा रही है.
Location :
Solapur,Maharashtra
First Published :
March 07, 2025, 13:25 IST