कपूरथला के युवक की इंग्लैंड में मौत:10 दिन पहले मिला था घायल, परिवार को हत्या का शक

19 hours ago

इंग्लैंड के शहर हडर्सफील्ड में एक पंजाबी स्टोर पर काम करने वाले 23 वर्षीय हरमनजोत सिंह की मौत हो गई है। हरमनजोत कपूरथला के गांव लक्खण के पड्डे का रहने वाला था। करीब डेढ़ साल से इंग्लैंड में रह रहे हरमनजोत को लगभग 10 दिन पहले घायल अवस्था में पाया गया

.

परिवार का आरोप है कि स्टोर मालिक ने उचित इलाज नहीं करवाया, जिससे उसकी मौत हो गई। पीड़ित परिवार ने मौत को गहरी साजिश की बताया है। उन्होंने इंग्लैंड पुलिस से मामले की गंभीर जांच की मांग की है। साथ ही शव को जल्द से जल्द भारत भेजने की गुहार लगाई है।

हरमनजोत बेहतर भविष्य की तलाश में इंग्लैंड गए थे। परिवार में उनकी मां कुलबीर कौर और एक बड़ी बहन हैं, जो कनाडा में रहती हैं। इस दुखद घटना से पूरे परिवार में शोक की लहर है।

Read Full Article at Source