श्रीगंगानगर. श्रीगंगानगर के सूरतगढ़ में कबाड़ की दुकान पर रविवार देर शाम को बमनुमा वस्तु में धमाका होने से एक मजदूर की मौत हो गई. हादसे में मौत का शिकार हुआ मजदूर हुकमाराम लुहार सूरतगढ़ के वार्ड नंबर 9 का रहने वाला था. प्रथम दृष्टया जिस चीज में धमाका हुआ है वो बमनुमा बताई जा रही है. सूचना पर सिटी पुलिस ने मौके पर पहुंच घटनास्थल का मुआयना किया है. मृतक के शव को सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है.
सूरतगढ़ पुलिस के अनुसार यह दर्दनाक हाइवे स्थित मनीष स्वामी के कबाड़ की दुकान में रविवार शाम को हुआ. वहां अचानक तेज धमाके के साथ विस्फोट होने से दुकान में काम कर रहा मजदूर हुकमाराम गंभीर रूप से घायल हो गया. विस्फोट होते ही वहां हड़कंप मच गया. कबाड़ की दुकान पर काम रहे अन्य मजदूर घायल हुकमाराम को एपेक्स हॉस्पीटल लेकर गए. वहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया.
विस्फोट वाली चीज का अभी तक पता नहीं चल पाया है
पुलिस की प्रारंभिक पड़ताल में सामने आया है कि हुकमाराम कबाड़ की दुकान में किसी बमनुमा वस्तु से तोड़ने का प्रयास कर रहा था. इसी दौरान उसमें तेज धमाके के साथ विस्फोट हो गया. सूरतगढ़ थाना प्रभारी दिनेश सारण ने बताया कि मृतक के शव को सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. सोमवार को शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. विस्फोट वाली चीज क्या थी इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है. पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.
सूरतगढ़ इलाका भारत-पाकिस्तान के बॉर्डर पर स्थित है
उल्लेखनीय है कि सूरतगढ़ इलाका भारत-पाकिस्तान के बॉर्डर पर स्थित है. बॉर्डर के इस इलाके में कई बार ऐसी चीजें मिल जाती हैं जो विस्फोटक होती हैं. इस इलाके में कई बार बरसों पुराने जमीनों में दबे बम भी मिले हैं. ये बम खेतों में कई बार मिल चुके हैं. बाद में उन्हें सेना के हवाले किया जाता है. सेना उनका पूरी प्रक्रिया के साथ डिस्पोजल करवाती है.
हाल ही में जैसलमेर में मिला था जिंदा बम
हाल ही में भारत-पाकिस्तान के बॉर्डर पर स्थित जैसलमेर जिले में भी जमीन में गड़ा मिले एक जिंदा बम का सेना का डिस्पोजल किया है. यह बम जैसलमेर के म्याजलार थाना इलाके के खारिया गांव के पास पिछले दिनों मिला था. इस बम के डिस्पोजल से सीमावर्ती इलाका तेज धमाके से गूंज उठा. इस बम को सेना की टीम ने डिफ्यूज किया था. जैसलमेर के सरहदी गांवो में पूर्व में भी पुराने जिंदा बम मिल चुके हैं. कई बार कबाड़ वाले ऐसी चीजों को समझ नहीं पाते हैं और वे उठाकर ले आते हैं.
Tags: Big accident, Big blast, Big news
FIRST PUBLISHED :
November 11, 2024, 08:45 IST