कभी ‘आखिरी’, था, अब देश का ‘पहला’; माणा गांव बोला- PM मोदी ने बदली हमारी पहचान

2 hours ago

Last Updated:September 17, 2025, 16:56 IST

PM Narendra Modi Birthday: उत्तराखंड के माणा गांव ने पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर नई पहचान का जश्न मनाया. माणा अब 'भारत का पहला गांव' कहलाता है.

कभी ‘आखिरी’, था, अब देश का ‘पहला’; माणा गांव बोला- PM मोदी ने बदली हमारी पहचानपीएम मोदी को जन्मदिन पर अनोखा तोहफा, 'भारत के पहले गांव' माणा से उठा कृतज्ञता का स्वर

नई दिल्ली: आज (17 सितंबर) को जब पूरा देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन मना रहा है, तब उत्तराखंड का माणा गांव भी इस जश्न में शामिल था. माणा अब सिर्फ एक गांव नहीं, बल्कि देश की पहचान बन चुका है. पहले इसे ‘भारत का आखिरी गांव’ कहा जाता था. यह ‘तमगा’ गांव वालों के दिल को सालों तक चुभता रहा. लेकिन आज वही माणा गर्व से खुद को ‘भारत का पहला गांव’ कहता है. गांव के बुजुर्ग बताते हैं कि जब भी लोग गांव के बाहर लगे बोर्ड पर ‘इंडिया का लास्ट विलेज’ पढ़ते, तो दिल भारी हो जाता. ऐसा लगता जैसे वे देश के नक्शे पर किनारे छूट गए हों. लेकिन गांव वालों ने कभी उम्मीद नहीं छोड़ी. उन्हें विश्वास था कि बदलाव जरूर आएगा. यह भरोसा तब सच हुआ जब मोदी प्रधानमंत्री बने.

नरेंद्र मोदी का वादा और गांव को मिली नई पहचान

अक्टूबर 2022 का वह दिन गांव वाले कभी नहीं भूल सकते, जब पीएम मोदी ने कहा कि ‘हर बॉर्डर गांव देश का पहला गांव है.’ यह शब्द गांव वालों के लिए सम्मान का सबसे बड़ा तोहफा था. 2023 में जब माणा के बोर्ड को बदलकर ‘फर्स्ट इंडियन विलेज, माणा’ लिखा गया, तो पूरे गांव ने इसे इतिहास का नया पन्ना माना.

गांव में बही विकास की बयार

पिछले एक दशक में माणा का चेहरा बदल गया है. टूटी-फूटी झोपड़ियों की जगह पक्के घर खड़े हैं. हर घर में साफ पानी पहुंचा है. उज्ज्वला योजना से महिलाएं धुएं वाली रसोई से मुक्त हुईं. सड़कें बनीं, जिससे यात्री और पर्यटक आसानी से यहां पहुंचने लगे. युवाओं को गांव छोड़कर शहरों में नौकरी खोजने की मजबूरी नहीं रही. वे अब होमस्टे, गाइड और स्थानीय उत्पाद बेचकर कमाई कर रहे हैं.

संकट में भी साथ खड़ी भारत सरकार

पहले जब कोई आपदा आती थी तो गांव वाले खुद को अकेला समझते थे. लेकिन अब हालात बदले हैं. एनडीआरएफ और एसडीआरएफ तुरंत पहुंचते हैं. मंत्री और अधिकारी हालचाल लेने आते हैं. खुद प्रधानमंत्री केदारनाथ की आपदा के वक्त यहां खड़े हुए थे. यही वजह है कि अब गांव वाले खुद को देश से जुड़ा हुआ महसूस करते हैं.

आज माणा सिर्फ नक्शे पर एक गांव नहीं, बल्कि भारत का द्वार है. यहां की परंपरा, संस्कृति और जज्बा देश की ताकत दिखाते हैं. गांव के प्रधान धर्मेंद्र चौहान ने प्रधानमंत्री को जन्मदिन की बधाई देते हुए इंडियन एक्सप्रेस में लिखा कि यह बदलाव सिर्फ विकास का नहीं, बल्कि आत्मसम्मान का है.

गांव वाले मानते हैं कि मोदी ने उन्हें आखिरी से पहला बना दिया. अब वे गर्व से कहते हैं – ‘हम सीमा के चौकीदार नहीं, भारत का पहला गांव हैं.’ यही नई पहचान उन्हें ताकत देती है. प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर माणा ने न सिर्फ शुभकामनाएं भेजीं, बल्कि यह संदेश भी दिया कि जब सरकार सीमा तक पहुंचती है, तो पूरा देश मजबूत होता है.

Deepak Verma

Deepak Verma is a journalist currently employed as Deputy News Editor in News18 Hindi (Digital). Born and brought up in Lucknow, Deepak's journey began with print media and soon transitioned towards digital. He...और पढ़ें

Deepak Verma is a journalist currently employed as Deputy News Editor in News18 Hindi (Digital). Born and brought up in Lucknow, Deepak's journey began with print media and soon transitioned towards digital. He...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

September 17, 2025, 16:54 IST

homenation

कभी ‘आखिरी’, था, अब देश का ‘पहला’; माणा गांव बोला- PM मोदी ने बदली हमारी पहचान

Read Full Article at Source