कभी तिरंगा तो कभी विमान... बुरे फंसे कुणाल कामरा, विवादों से रहा पुराना नाता

4 days ago

Last Updated:March 24, 2025, 13:09 IST

Kunal Kamra News: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर विवादित कॉमेडी करने वाले कुणाल कामरा के खिलाफ केस दर्ज हो गया. वैसे इस कॉमेडियन का विवादों से पुराना नाता रहा है. जानें इस पहले किन-किन विवादों में घिर...और पढ़ें

कभी तिरंगा तो कभी विमान... बुरे फंसे कुणाल कामरा, विवादों से रहा पुराना नाता

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर विवादित कॉमेडी करने वाले कुणाल कामरा के खिलाफ केस दर्ज

मुंबई. महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर बगैर नाम लिए कसे तंज को लेकर कॉमेडियन कुणाल कामरा फिर सुर्खियों में हैं. कॉमेडियन के खिलाफ मुंबई के एमआईडीसी पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है. हालांकि, यह कोई पहली बार नहीं है जब कुणाल मुसीबतों में फंसते दिखाई दे रहे हैं. इससे पहले भी वह अपने बयान को लेकर हंगामा बरपा चुके हैं.

कॉमेडियन कुणाल कामरा ने रविवार को अपने यूट्यूब चैनल पर महाराष्ट्र की राजनीति पर टिप्पणी करते हुए एक वीडियो अपलोड किया. वीडियो में उन्होंने उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को ‘गद्दार’ बताया. इस वीडियो की एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले शिवसेना गुट के सदस्यों ने तीखी आलोचना की और आक्रोश जताया. वीडियो के बाद शिंदे गुट के नेता राहुल कनाल ने मुंबई के खार पुलिस स्टेशन में कामरा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई.

शिवसेना के विधायक मर्जी पटेल ने एमआईडासी पुलिस स्टेशन में भारतीय न्याय संहिता की धारा 353(1), 353(2) और 356(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है.

ओला फाउंडर भाविश अग्रवाल से भिड़ंत:- कामरा साल 2024 में ओला फाउंडर भाविश अग्रवाल से कंपनी के इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बिक्री, सर्विस को लेकर तीखी बहस हुई थी. कामरा ने ओला ई-स्कूटर सर्विस सेंटर की एक तस्वीर शेयर कर ओला की खस्ताहाल सेवाओं पर सवाल उठाया था, जिसे लेकर दोनों के बीच सोशल मीडिया पर खूब बहस हुई थी. कुणाल और भाविश के बीच बहस इतनी बढ़ी कि भाविश ने उन्हें ये तक कह दिया कि हमारे लिए काम करो, तुम्हारे फेल कॉमेडी करियर से ज्यादा पैसे देंगे.

राष्ट्रीय ध्वज के अपमान का आरोप:- साल 2022 में कॉमेडियन कुणाल कामरा पर भारतीय ध्वज का अपमान करने का आरोप लगा था. उनके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट की एक एडिट की गई तस्वीर शेयर की थी. कामरा के खिलाफ राष्ट्रीय ध्वज को एक राजनीतिक दल के ध्वज से बदलने के लिए परिवाद दाखिल की गई थी. परिवाद वरिष्ठ अधिवक्ता सौरभ तिवारी ने दायर किया था. उन्होंने कामरा के सोशल मीडिया पोस्ट को भारतीय राष्ट्रीय झंडे का अपमान बताया था.

इंडिगो ने लगाया था 6 महीने का प्रतिबंध:- कुणाल को साल 2020 में इंडिगो और स्पाइसजेट समेत 4 एयरलाइन्स ने प्रतिबंधित कर दिया था. उन पर एक पत्रकार को फ्लाइट में परेशान करने का आरोप था. इंडिगो ने कामरा पर 6 महीने का प्रतिबंध लगाया था.

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

March 24, 2025, 13:09 IST

homemaharashtra

कभी तिरंगा तो कभी विमान... बुरे फंसे कुणाल कामरा, विवादों से रहा पुराना नाता

Read Full Article at Source