Parliament Live Updates: संसद के दोनों सदनों लोकसभा और राज्यसभा में सोमवार में खूब हंगामा देखा गया है. मुस्लिम आरक्षण को लेकर कांग्रेस नेता और कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार के बयान पर बीजेपी खूब आगबबूला है. शिवकुमार ने यह बयान NEWS18 के इंडिया डायमंड स्टेट्स समिट में दिया था. उन्होंने राज्य के सरकारी ठेकों में मुसलमानों को आरक्षण देने के लिए संविधान संशोधन की तरफ इशारा किया था. इसे लेकर BJP ने डीके शिवकुमार पर निशाना साधा और कहा कि कांग्रेस मुस्लिम आरक्षण के लिए संविधान बदलना चाहती है.
इससे पहले राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने सुबह 11 बजे सभी दलों के फ्लोर लीडर्स की एक बैठक बुलाई थी. इस बैठक बुलाने का मकसद सत्र के सुचारू संचालन पर विचार-विमर्श करना था. संसद का यह सत्र सप्ताहांत (शनि-रविवार) की छुट्टियों के बाद फिर से शुरू हो रहा है, जिसमें कई महत्वपूर्ण विधेयकों पर चर्चा होने की संभावना है.
Parliament Live Updates: संविधान की धज्जियां उड़ाने का प्रयास... डीके शिवकुमार के बयान पर हमलावर जेपी नड्डा
राज्यसभा में नेता सदन जेपी नड्डा ने भी डीके शिवकुमार के मुस्लिम आरक्षण पर दिए बयान को लेकर कांग्रेस पर जबरदस्त हमला बोला. उन्होंने कहा, ‘बहुत दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि जो कांग्रेस पार्टी संविधान की बहुत बड़ी रक्षक बनती है, इस तरह से संविधान की धज्जियां उड़ाने का प्रयास कर रही. संविधान में डॉक्टर बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर ने स्पष्ट किया है कि धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं होगा. यह संविधान का एक स्वीकार्य सिद्धांत हैं, लेकिन कर्नाटक में कॉन्ट्रैक्ट में 4 प्रतिशत रिजर्वेशन दिया जाता है.’
Parliament Live Updates: डीके शिवकुमार के बयान पर लोकसभा में भी हंगामा, कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित
लोकसभा की कार्यवाही शुरुआती हंगामे के बाद दोपहर 12 बजे दोबारा शुरू हुई, लेकिन सदन में एक बार फिर जोरदार हंगामा देखा गया. इस कारण लोकसभा की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित करनी पड़ी.
Parliament Live Updates: डीके शिवकुमार के बयान पर राज्यसभा में भिड़ गए खरगे और रिजिजू
मुस्लिम आरक्षण को लेकर कर्नाटक के डीके शिवकुमार के दिए बयान पर राज्यसभा में संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजिजू और विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच गर्मागर्म बहस देखने को मिली.
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने एनडीए सांसदों पर निशाना साधते हुए कहा, ‘कोई संविधान नहीं बदल सकता, कोई आरक्षण खत्म नहीं कर सकता। ये (NDA सांसदों की ओर इशारा करते हुए) भारत को तोड़ने का काम कर रहे हैं.’
वहीं केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा कि, ‘मुस्लिम आरक्षण का मुद्दा उठाकर कांग्रेस ने बाबासाहेब अंबेडकर के संविधान की गरिमा को धूमिल किया है. अगर हिम्मत है तो आज ही डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार से इस्तीफा मांगें.’
Parliament Live Updates: डायमंड स्टेट्स समिट में मुस्लिम आरक्षण पर क्या बोले थे शिवकुमार, जिस पर मचा बवाल
मुस्लिम आरक्षण पर दिए डी. के. शिवकुमार के बयान पर बवाल बढ़ता जा रहा है. NEWS18 इंडिया डायमंड स्टेट्स समिट में दिए इंटरव्यू में डीके शिवकुमार ने मुसलमानों को आरक्षण देने के लिए संविधान संशोधन की तरफ इशारा किया था. इसे लेकर आज संसद के दोनों लोकसभा और राज्यसभा में खूब हंगामा देखा गया. बीजेपी बाद BJP ने डीके शिवकुमार पर निशाना साधा और कहा कि कांग्रेस मुस्लिम आरक्षण के लिए संविधान बदलना चाहती है.
दरअसल सरकारी ठेकों में 4 फीसदी आरक्षण के कांग्रेस सरकार के प्रस्ताव को लेकर NEWS18 इंडिया के मैनेजिंग एडिटर किशोर अजवाणी ने डीके शिवकुमार से सवाल किया कि संविधान में भी धर्म के आधार पर आरक्षण मान्य नहीं है तो यह लागू कैसे होगा. इस पर कर्नाटक के डिप्टी सीएम ने कहा, ‘हां मैं सहमत हूं, देखते हैं, देखते हैं, कोर्ट क्या कहता है, हमने कुछ शुरुआत की है, मुझे पता है कि लोग कोर्ट जाएंगे, अच्छे दिन का इंतज़ार करते हैं, अच्छे दिन आएंगे, बहुत सारे बदलाव हैं, संविधान बदलेगा, ऐसे फैसले भी हैं जो संविधान को बदल देते हैं.’
Parliament Live Updates: डीके शिवकुमार ने DSS में मुस्लिम आरक्षण पर कही ऐसी बात, बीजेपी आगबबूला
संसद का बजट सत्र आज सोमवार से फिर शुरू हुआ, लेकिन दिन की शुरुआत ही हंगामे के साथ हुई. लोकसभा की कार्यवाही जहां शुरू होते ही हंगामे के चलते 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. वहीं राज्यसभा में मुस्लिम आरक्षण को लेकर कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के बयान पर खूब गर्मागर्मी दिखी. राज्यसभा में केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरण रिजिजू ने इस दौरान कांग्रेस को घेरते हुए तीखे सवालों किए.
रिजिजू ने शिवकुमार के रविवार को News18 इंडिया के डायमंड स्टेट्स समिट में दिए गए बयान का जिक्र करते हुए कांग्रेस पर हमला बोला और पूछा कि वह भारत के संविधान को बदलने की मंशा क्यों रखती है.रिजिजू ने राज्यसभा में कहा, “डीके शिवकुमार को सदन और भारत की जनता को बताना चाहिए कि कांग्रेस भारत के संविधान को क्यों बदलना चाहती है। यह एक गंभीर मुद्दा है. संविधान हमारी लोकतांत्रिक व्यवस्था की नींव है, और इसे लेकर इस तरह के बयान चिंता पैदा करते हैं.’
Parliament Live Updates: राज्यसभा सभापति धनखड़ ने क्यों बुलाई सभी दलों की बैठक
राज्यसभा सभापति जगदीप धनखड़ ने फ्लोर लीडर्स की बैठक बुलाकर सभी दलों से सहयोग की अपील की है. यह बैठक सुबह 11 बजे उनके कक्ष में होगी, जिसमें संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू सहित कई वरिष्ठ नेता शामिल होंगे. धनखड़ ने कहा, ‘संसद का यह मंदिर लोकतंत्र की गरिमा का प्रतीक है. सभी दलों को मिलकर इसे सुचारू रूप से चलाने की जिम्मेदारी लेनी चाहिए.’ यह कदम पिछले सत्रों में हुए हंगामे और व्यवधानों को देखते हुए उठाया गया है.
Parliament Live Updates: संसद में आज इन मुद्दों की हो सकती है गूंज
संसद की कार्यवाही आज सुबह 11 बजे शुरू होगी और देर शाम तक चलने की उम्मीद है. इस दौरान मणिपुर की स्थिति, वक्फ संशोधन विधेयक और बैंकिंग कानून संशोधन विधेयक जैसे मुद्दों पर भी चर्चा की संभावना है. विपक्ष ने संकेत दिए हैं कि वह सरकार से मणिपुर हिंसा और आर्थिक असमानता जैसे मुद्दों पर जवाब मांगेगा.
Parliament Live Updates: लोकसभा में आज वित्त विधेयक पर चर्चा, हंगामे के आसार
लोकसभा में आज वित्त विधेयक पर चर्चा के दौरान विपक्ष और सत्तापक्ष के बीच तीखी बहस की उम्मीद जताई जा रही है. यह विधेयक वित्त वर्ष 2025-26 के लिए भारत के समेकित कोष से भुगतान और विनियोजन को अधिकृत करने के लिए पेश किया गया है. सूत्रों के अनुसार, विपक्ष इस विधेयक के कुछ प्रावधानों पर सवाल उठा सकता है, खासकर कर सुधारों और आर्थिक नीतियों को लेकर. इसके अलावा, लोकसभा में जल शक्ति मंत्रालय और कृषि मंत्रालय के लिए अनुदान मांगों पर भी चर्चा हो सकती है.