कमाई के लिए मजाक... समय रैना और इलाहाबादिया को SC ने समझा दिया कॉमेडी का मतलब

9 hours ago

Last Updated:August 25, 2025, 13:23 IST

Samay Raina In Supreme Court: सुप्रीम कोर्ट ने कॉमेडियन समय रैना और रणबीर इलाहाबादिया के दिव्यांगों पर टिप्पणी को लेकर फटकार लागया है. सुप्रीम कोर्ट ने उनकी टिप्पणी को असंवेदनशील बताया.

कमाई के लिए मजाक... समय रैना और इलाहाबादिया को SC ने समझा दिया कॉमेडी का मतलबसुप्रीम कोर्ट ने समय रैना और इलाहाबादिया को लगाई फटकार.

Samay Raina And Ranveer Allahbadia News: सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को समय रैना और रणबीर इलाहाबादिया को दिव्यांगों पर असंवेदनशील टिप्पणी के लिए फटकार लगाई. शीर्ष कोर्ट ने दोनों कॉमेडियन्स को सार्वजनिक रूप से माफी मांगने का निर्देश दिया. साथ ही कोर्ट ने समय रैना और रणबीर इलाहाबादिया को कॉमेडी का पाठ पढ़ाते हुए कहा कि ‘कॉमेडी अच्छी बात है, हम खुद इसपर हंसते हैं. मगर, किसी खास वर्ग की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए इसका इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए.’

सुनवाई के दौरान जस्टिस बागची ने टिप्पणी करते हुए कहा किकॉमेडी को अच्छी तरह से लिया जाना चाहिए है. यह जीवन का एक अभिन्न हिस्सा है. जब तक हम खुद पर हंसते हैं, तब तक ये ठीक है. लेकिन, लेकिन जब हम दूसरों पर हंसने लगते हैं, तो हम संवेदनशीलता को ठेस पहुंचाते हैं.कोर्ट ने आगे कहा कि, जब हम एक समूह पर कॉमेडी करते हैं, तो यह समस्या बन जाता है. ये बात आज के तथाकथित इन्फ्लुएंसर को ध्यान में रखनी चाहिए.

गंदे दिमाग की उपज

जस्टिस सूर्यकांत ने सुनावई के दौरान कहा, ‘अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का मतलब यह नहीं कि आप गंदे दिमाग की उपज को उछालते रहें. अधिकार और कर्तव्यों में संतुलन होना चाहिए.’ उन्होंने कहा आगे कहा कि आज हम बात दिव्यांगों की कर रहे हैं, अगली बार बात महिलाओं, वरिष्ठ नागरिकों, बच्चों की हो सकती है… इसका अंत कहां होगा?’

Deep Raj Deepak

दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...और पढ़ें

दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

August 25, 2025, 13:23 IST

homenation

कमाई के लिए मजाक... समय रैना और इलाहाबादिया को SC ने समझा दिया कॉमेडी का मतलब

Read Full Article at Source