कश्‍मीर पर फुदकते एर्दोगन को ओवैसी ने ऐसा रगड़ा, PAK की पैरवी भूल जाएगा तुर्की

6 hours ago

Last Updated:May 17, 2025, 19:06 IST

Asaduddin Owaisi On Turkey-Pakistan: तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगन ने पाकिस्तानी PM शहबाज शरीफ के साथ कश्मीर मुद्दे पर चर्चा की है. AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तान का साथ देने के लिए तुर्की की तीखे शब्...और पढ़ें

कश्‍मीर पर फुदकते एर्दोगन को ओवैसी ने ऐसा रगड़ा, PAK की पैरवी भूल जाएगा तुर्की

ओवैसी ने तुर्की को दिखाया आईना. (File Photos)

नई दिल्ली: तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन एक बार फिर ‘चौधरी’ बनने की कोशिश में हैं. लेकिन इस बार उन्हें भारत के एक मुस्लिम नेता ने करारा जवाब दिया है. एर्दोगन ने हाल ही में कहा कि तुर्की, कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से गहन बातचीत कर चुका है और वह इस मसले पर अंतरराष्ट्रीय संगठनों की मदद से ‘मानवाधिकार आधारित समाधान’ चाहता है. उन्होंने यहां तक कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो तुर्की मध्यस्थ की भूमिका निभाने को भी तैयार है. AIMIM प्रमुख और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने तुर्की को करारा जवाब देते हुए कहा कि भारत में 22 करोड़ मुस्लिम रहते हैं, जो पाकिस्तान से कहीं ज्यादा हैं. पाकिस्तान को मुस्लिमों का ठेकेदार बताना एक झूठा नैरेटिव है.

ओवैसी ने कहा, ‘तुर्की को पाकिस्तान का समर्थन करने से पहले सोचना चाहिए. भारत और तुर्की के ऐतिहासिक संबंध बहुत गहरे हैं. हैदराबाद और रामपुर रियासतों के लोगों ने तुर्की के इसबैंक में पैसा जमा किया था. लद्दाख में 1990 तक तुर्की भाषा सिखाई जाती थी. क्या तुर्की इन बातों को भूल गया है?’

‘भारत के मुसलमानों का सम्मान करो’

ओवैसी ने आगे कहा कि 1920 तक तुर्की के उत्तरी हिस्से के हज यात्री लद्दाख होकर मुंबई जाते थे. ‘हम तुर्की को याद दिलाना चाहते हैं कि भारत में 220 मिलियन सम्मानित मुसलमान रहते हैं. पाकिस्तान का इस्लाम से कोई लेना-देना नहीं है. तुर्की को भारत के मुसलमानों का सम्मान करना चाहिए.’

#WATCH | Hyderabad, Telangana | AIMIM Chief Asaduddin Owaisi says, “…Turkey must reconsider their stance of supporting Pakistan. We must remind Turkey that there is a bank in Turkey called İşbank, whose earlier depositors were people of India. Turkey has many historical… pic.twitter.com/5kGZWkNsCg

— ANI (@ANI) May 17, 2025

तुर्की के खिलाफ भारत में गुस्सा

‘ऑपरेशन सिंदूर’ और पहलगाम हमले के बाद तुर्की के रुख ने भारत में जनाक्रोश बढ़ा दिया है. सोशल मीडिया पर ‘बायकॉट तुर्की’ ट्रेंड कर चुका है. पर्यटन योजनाएं रद्द हो रही हैं, तुर्की की कंपनियों को लेकर बहिष्कार शुरू हो चुका है. तुर्की की एयरलाइंस ग्राउंड हैंडलिंग कंपनी Celebi Aviation का लाइसेंस निलंबित कर दिया गया है.

भारत की उदारता पर सवाल

लोग पूछ रहे हैं कि जब 2023 के भूकंप में भारत ने तुर्की को मदद भेजी, तो अब वही तुर्की पाकिस्तान के सुर में क्यों बोल रहा है? क्या यह भारत की उदारता का जवाब है? जेएनयू, जामिया मिलिया इस्लामिया और लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी जैसे संस्थानों ने तुर्की और अज़रबैजान की यूनिवर्सिटीज़ से अपने रिश्ते तोड़ दिए हैं.

authorimg

Deepak Verma

Deepak Verma is a journalist currently employed as Deputy News Editor in News18 Hindi (Digital). Born and brought up in Lucknow, Deepak's journey began with print media and soon transitioned towards digital. He...और पढ़ें

Deepak Verma is a journalist currently employed as Deputy News Editor in News18 Hindi (Digital). Born and brought up in Lucknow, Deepak's journey began with print media and soon transitioned towards digital. He...

और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें

homeworld

कश्‍मीर पर फुदकते एर्दोगन को ओवैसी ने ऐसा रगड़ा, PAK की पैरवी भूल जाएगा तुर्की

Read Full Article at Source