Last Updated:April 18, 2025, 14:26 IST
Love Marriage: करनाल के जनकपुरी इलाके में युवक दुर्गेश ने पत्नी से झगड़े के बाद फांसी लगाकर जान दे दी. दुर्गेश हरिद्वार का रहने वाला था और कपड़े के शोरूम में काम करता था. पुलिस ने जांच शुरू की है.

करनाल में एक युवक ने दी जान.
हाइलाइट्स
करनाल में युवक ने पत्नी से झगड़े के बाद फांसी लगाई.युवक ने लव मैरिज की थी और दो बेटियां थीं.पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.करनाल. हरियाणा के करनाल के जनकपुरी इलाके में एक युवक ने अपनी जिंदगी समाप्त कर ली. युवक का अपनी पत्नी के साथ झगड़ा हुआ, जिसके बाद उसने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी.
दरअसल, पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था, जिसके बाद युवक ने अपनी जिंदगी खत्म कर ली. आस-पास के लोगों ने बताया कि सुबह दुर्गेश अपनी बच्ची को स्कूल छोड़कर आया था. उसके बाद उसका अपनी पत्नी के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ. झगड़े के बाद उसकी पत्नी अपनी छोटी बच्ची, जो करीब 5 महीने की थी, को छोड़कर घर से नीचे आ गई. थोड़ी देर बाद पड़ोसियों ने देखा कि छोटी बच्ची जोर-जोर से रो रही है. जब ऊपर जाकर देखा तो युवक ने फांसी लगाई हुई थी.
पडोसी युवक ने बताया कि इसके बाद आस-पड़ोस के लोग इकट्ठे हुए और पुलिस को बुलाया गया. युवक उत्तराखंड के हरिद्वार के ज्वालापुर का रहने वाला था और पिछले 5 साल से यहां रह रहा था. वह एक कपड़े के शोरूम में काम करता था और यहां अपनी दो बेटियों और पत्नी के साथ रहता था. फिलहाल पुलिस ने FSL को मौके पर बुलाया और सबूत जुटाए. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
पत्नी गई थी पड़ोस में, घर पर बेटी थी
पड़ोसी कृष्ण ने बताया कि युवक ने लव मैरिज की थी. पुलिस के जांच कर्मचारी ने बताया कि शव को कब्जे में लिया गया है. अब तक पता चला है कि पति और पत्नी में बहसबाजी हुई थी और परिजनों को बुलाया गया है. तब जाकर ही पूरे मामले का पता चल पाएगा. पुलिस अफसर ने बताया कि घटना के दौरान पत्नी कमरे में नहीं थी और पड़ोस में गई थी.
Location :
Karnal,Karnal,Haryana
First Published :
April 18, 2025, 14:26 IST