किराये के कमरे में रहते थे 10वीं पास 5 युवक, करते थे ऐश, करोड़ों में थी कमाई

1 month ago

Last Updated:March 05, 2025, 10:14 IST

Haryana News: हरियाणा के रेवाड़ी पुलिस ने साइबर क्राइम में बड़ी सफलता हासिल की है. बिहार के पटना से 5 साइबर ठग गिरफ्तार किए गए, जिनके पास से 36 बैंक पासबुक, 98 एटीएम कार्ड और दर्जनों सिम कार्ड बरामद हुए.

किराये के कमरे में रहते थे 10वीं पास 5 युवक, करते थे ऐश, करोड़ों में थी कमाई

10 फरवरी को रेवाड़ी जिले के रहने वाले वेदप्रकाश ने साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज कराई थी.

हाइलाइट्स

रेवाड़ी पुलिस ने 5 साइबर ठगों को पटना से गिरफ्तार किया.आरोपियों के पास से 36 बैंक पासबुक, 98 एटीएम कार्ड बरामद.ठगों ने वेदप्रकाश से 5.23 लाख रुपये ठगे.

रेवाड़ी. हरियाणा के रेवाड़ी की पुलिस ने साइबर क्राइम के मामले में बड़ी कामयाबी हासिल की है. पुलिस ने बिहार के पटना से साइबर ठग गिरोह के 5 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार ठगों के पास से 36 बैंक पासबुक, 55 चेक बुक, 35 अकाउंट किट, 98 एटीएम कार्ड, और दर्जनों सिम कार्ड और मोबाइल बरामद किए गए हैं. पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि जिस नंबर से धोखाधड़ी हुई थी, उस नंबर की देशभर के अलग-अलग शहरों में 82 शिकायतें साइबर क्राइम पोर्टल पर दर्ज हैं. रेवाड़ी एसपी डॉ. मयंक गुप्ता का कहना है कि उन्हें उम्मीद है कि पुलिस जांच में और कई मामलों का खुलासा हो सकता है. फिलहाल पकड़े गए आरोपियों को पुलिस ने अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया है. गौरतलब है कि आरोपियों से जो कुछ मिला है, उसे देखकर पुलिस अफसर भी हैरान रह गए.

दरअसल, 10 फरवरी को रेवाड़ी जिले के रहने वाले वेदप्रकाश ने साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज कराई थी. साइबर ठगों ने वेदप्रकाश को बैंक कर्मचारी बनकर कॉल किया और कहा कि आपको बैंक जाने की जरूरत नहीं है, सारे काम घर बैठे हो जाएंगे. इसके बाद बैंक कर्मचारी बनकर फोन करने वाले साइबर ठग ने वेदप्रकाश के फोन पर एक ऐप डाउनलोड कराकर रिमोट एक्सेस ले लिया. इसके बाद वेदप्रकाश के खाते से ठगों ने 5 लाख 23 हजार रुपये ठग लिए.

शिकायत के बाद इस मामले में रेवाड़ी पुलिस अधीक्षक डॉ. मयंक गुप्ता ने मामले की जांच के लिए एक टीम गठित की. यह टीम जांच करते-करते बिहार के पटना पहुंच गई, जहां किराये के कमरे में रह रहे 5 आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा. पकड़े गए 3 आरोपी बिहार और 2 उड़ीसा के रहने वाले हैं, जो दसवीं-बारहवीं पास हैं और ठगी के पैसों से मौज मस्ती और ऐश की जिंदगी जीते थे.

आरोपियों से मिली बैंक चैकबुक, एटीएम कार्ड और सिम कार्ड.

82 शिकायतें साइबर क्राइम पोर्टल पर दर्ज
पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि जिस मोबाइल नंबर से धोखाधड़ी हुई थी, उस मोबाइल नंबर की 82 शिकायतें साइबर क्राइम पोर्टल पर दर्ज हैं. ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि जो सिम और मोबाइल फोन पुलिस को मिले हैं, उनकी जांच होगी तो कितने मामलों का और खुलासा हो सकता है. रेवाड़ी एसपी को भी उम्मीद है कि पुलिस रिमांड के बाद और कई वारदातों का खुलासा हो सकता है. पुलिस जांच के बाद ही साफ हो पाएगा कि इस साइबर ठग गिरोह में और कितने लोग शामिल हैं और किन-किन लोगों के बैंक खातों का इस्तेमाल साइबर ठगों ने किया.

Location :

Rewari,Rewari,Haryana

First Published :

March 05, 2025, 10:14 IST

homeharyana

किराये के कमरे में रहते थे 10वीं पास 5 युवक, करते थे ऐश, करोड़ों में थी कमाई

Read Full Article at Source