Live now
Last Updated:April 18, 2025, 11:18 IST
JEE Main 2025 Result LIVE: जेईई मेन सेशन 2 रिजल्ट 2025 जारी होने वाला है. एनटीए आज.जेईई मेन फाइनल आंसर की जारी करेगा. इसके बाद कल तक रिजल्ट आ जाएगा. जेईई मेन रिजल्ट 2025 से जुड़े सभी लेटेस्ट अपडेट्स ऑफिशियल वेब...और पढ़ें

JEE Main 2025 Result LIVE: जेईई मेन रिजल्ट कभी भी जारी हो सकता है
नई दिल्ली (JEE Main 2025 Result LIVE). जेईई मेन सेशन 2 परीक्षा 02 अप्रैल से 09 अप्रैल 2025 के बीच हुई थी. एनटीए जेईई मेन सेशन 2 परीक्षा के लिए करीब 10 लाख स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन किया था. अब सभी जेईई मेन रिजल्ट 2025 पर लेटेस्ट अपडेट का इंतजार कर रहे हैं. जेईई मेन 2025 रिजल्ट एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर रिलीज किया जाएगा. जेईई मेन सत्र 2 फाइनल आंसर की भी इसी पर आएगी.
जेईई मेन रिजल्ट 2025 जारी होने से पहले एनटीए के नाम पर कई फर्जी वेबसाइट बन गई हैं. स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि उन पर समय न गंवाएं. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की असली वेबसाइट यानी jeemain.nta.nic.in पर ही लेटेस्ट अपडेट चेक करें. अन्य वेबसाइट्स देखने में चाहे जितनी भी असली लगें लेकिन उन पर उपलब्ध जानकारी फर्जी ही होगी. एनटीए की फेक वेबसाइट के चक्कर में आप धोखाधड़ी के शिकार भी हो सकते हैं.
JEE Main Result 2025 LIVE: जेईई मेन फाइनल आंसर की कब आएगी?
JEE Main Result 2025 LIVE: जेईई मेन फाइनल आंसर की आज दोपहर में 2 बजे जारी की जाएगी. एनटीए ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर इसकी जानकारी दी है.
JEE Main 2025 Result LIVE: जेईई एडवांस्ड परीक्षा कौन दे सकेगा?
JEE Main 2025 Result LIVE: जेईई मेन 2025 में टॉप 2.5 लाख रैंक हासिल करने वाले स्टूडेंट्स जेईई एडवांस्ड के पात्र माने जाएंगे. जेईई एडवांस्ड पास करके देश के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज यानी IITs में एडमिशन मिलता है.
JEE Main 2025 Result LIVE: एनटीए जेईई मेन रिजल्ट कहां जारी करेगा?
JEE Main 2025 Result LIVE: एनटीए जेईई मेन रिजल्ट 2025 अपनी ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर रिलीज करेगा. सरकारी रिजल्ट से जुड़े सभी लेटेस्ट अपडेट्स यहीं चेक करें.
JEE Main 2025 Result: जेईई मेन रिजल्ट की फर्जी वेबसाइट
जेईई मेन रिजल्ट: जेईई मेन रिजल्ट चेक करने के लिए कई फर्जी वेबसाइट बनी हैं. इनसे अलर्ट रहने की जरूरत है. ये दिखने में चाहे जितनी भी असली हूं, इन पर दर्ज जानकारी फर्जी ही है. जेईई मेन की फर्जी वेबसाइट्स – upmsp-edu.com/jee-mains-result-2024, jeemainnic.in, jeeguide.co.in हैं.
First Published :
April 18, 2025, 10:17 IST