कैसे ज्योति के टच में आई प्रियंका, IB की पूछताछ में यूट्यूबर ने क्या खोले राज?

5 hours ago

Last Updated:May 22, 2025, 17:14 IST

Jyoti Malhotra Case Latest Update: जासूस यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा से जुड़ी जांच में अब एक नया चेहरा सामने आया है. यह नाम है ओडिशा की यूट्यूबर प्रियंका सेनापति का. IB की पूछताछ में कई खुलासे हुए हैं. जानिए कैसे...और पढ़ें

कैसे ज्योति के टच में आई प्रियंका, IB की पूछताछ में यूट्यूबर ने क्या खोले राज?

21 साल की प्रियंका पुरी की रहने वाली है और 'प्री_व्लॉग्स' नाम का यूट्यूब चैनल चलाती है. (फोटो Instagram)

हाइलाइट्स

ज्योति मल्होत्रा पर जासूसी का आरोप है.प्रियंका सेनापति जांच एजेंसियों की रडार पर हैं.प्रियंका ने पाकिस्तान यात्रा की थी.

Jyoti Malhotra Case Latest Update: यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा पर पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में उसे गिरफ्तार कर लिया गया. इस गिरफ्तारी के बाद पूरे देश में हलचल मच गई. लेकिन इस मामले में एक और नाम धीरे-धीरे सामने आ रहा है. वह नाम है ओडिशा की ट्रैवल व्लॉगर प्रियंका सेनापति. सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली प्रियंका अब जांच एजेंसियों की रडार पर हैं क्योंकि उसके और ज्योति के बीच का रिश्ता अब सवालों के घेरे में है.

21 साल की प्रियंका पुरी की रहने वाली है और ‘प्री_व्लॉग्स’ नाम का यूट्यूब चैनल चलाती है. बताया जा रहा है कि वह मल्होत्रा की फैन थी और उसी की तरह एक सफल कंटेंट क्रिएटर बनना चाहती थी. लेकिन क्या यहीं से शुरू हुआ एक ऐसा कनेक्शन जो अब राष्ट्रीय सुरक्षा की जांच में तब्दील हो गया है?

पढ़ें- ज्योति मल्होत्रा की हो गई शादी? दो जासूसों से संबंध! दानिश को लेकर बड़ा खुलासा, पुलिस ने बताया एक-एक सच

कैसे टच में आए दोनों?
जांच में सामने आया है कि प्रियंका और ज्योति मल्होत्रा की पहली मुलाकात 2024 के सितंबर महीने में पुरी में हुई थी. जब प्रियंका ओडिशा के दौरे पर आई थी. दोनों पहले यूट्यूब के जरिए जुड़े फिर मुलाकात के बाद उनकी दोस्ती गहराती गई. इसके बाद वे एक साथ कई जगहों की यात्रा पर निकले. इसमें कश्मीर का पहलगाम और केरल जैसे संवेदनशील इलाके शामिल हैं. यही यात्राएं अब जांच एजेंसियों के निशाने पर हैं. IB और ओडिशा पुलिस यह पता लगाने में जुटी हैं कि कहीं इन यात्राओं की आड़ में कोई खुफिया गतिविधि तो नहीं चल रही थी.

माना जा रहा है कि ज्योति और प्रियंका सेनापति का मल्होत्रा ​​से बहुत करीबी रिश्ता था. (फोटो Instagram)

क्या प्रियंका को पता था ज्योति का असली मकसद?
पूछताछ में प्रियंका सेनापति ने दावा किया है कि उसे ज्योति की किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी नहीं थी. उसने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में लिखा, “अगर मुझे पता होता कि वह पाकिस्तान के लिए जासूसी कर रही है तो मैं कभी भी उससे संपर्क नहीं रखती. मैं जांच में पूरा सहयोग करूंगी.” लेकिन एजेंसियों को इस बयान पर भरोसा नहीं हो रहा. कारण है उसका बार-बार साथ दिखना. कई ट्रैवल की प्लानिंग और पुरी यात्रा के दौरान हुआ विवाद.

शक के घेरे में पुरी की यात्रा
पुरी यात्रा के दौरान ज्योति मल्होत्रा को जगन्नाथ मंदिर के ऊपर ड्रोन उड़ाने के आरोप में हिरासत में लिया गया था. रिपोर्ट्स के अनुसार सेनापति ने ही ज्योति को स्थानीय जगहों तक पहुंचने में मदद की थी और ड्रोन उड़ाने की जगह की जानकारी दी थी. NDTV और डेक्कन क्रॉनिकल की रिपोर्ट के अनुसार दोनों ने जगन्नाथ भक्त निवास में एक साथ एक रात बिताई थी. इसके बाद से उसकी गतिविधियों पर सवाल उठने लगे. सोशल मीडिया पर उनके कई व्लॉग और फोटो अब जांच एजेंसियों की फाइलों में शामिल हैं.

पाकिस्तान यात्रा सबसे बड़ा सवाल
सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि प्रियंका सेनापति ने इसी साल 25 मार्च को करतारपुर कॉरिडोर के जरिए पाकिस्तान यात्रा की थी. इस यात्रा पर उसने “Odia Girl in Pakistan” नाम से एक व्लॉग भी पोस्ट किया था. हालांकि उसके पिता का कहना है कि यह सिर्फ एक धार्मिक और टूरिज्म यात्रा थी और सभी डॉक्यूमेंट वैलिड थे. लेकिन जांच एजेंसियां मानने को तैयार नहीं हैं. पुरी के एसपी विनीत अग्रवाल ने बताया, “हम पाकिस्तान यात्रा के पीछे की मंशा और फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन की गहराई से जांच कर रहे हैं.”

प्रियंका सेनापति ने इसी साल 25 मार्च को करतारपुर कॉरिडोर के जरिए पाकिस्तान यात्रा की थी. (फोटो Instagram)

जांच में क्या-क्या खंगाल रही है IB

सेनापति और ज्योति की यात्राओं का पूरा रूट उनके बीच हुए ऑनलाइन और ऑफलाइन बातचीत के रिकॉर्ड यूट्यूब और सोशल मीडिया पोस्ट्स की टाइमलाइन पाकिस्तान यात्रा का फाइनेंशियल ट्रेल मोबाइल फोन, लैपटॉप और अन्य डिजिटल डिवाइसेज का फॉरेंसिक एनालिसिस

प्रियंका को अब तक गिरफ्तार नहीं किया गया है लेकिन वह अपने पुरी स्थित घर पर निगरानी में है. उसका परिवार जांच में सहयोग कर रहा है और सभी जरूरी दस्तावेज अधिकारियों को सौंप दिए गए हैं. मामले के तूल पकड़ने के बाद प्रियंका ने अपने कई वीडियो डिलीट कर दिए है. साथ ही कमेंट सेक्शन बंद कर दिया और सोशल मीडिया अकाउंट्स प्राइवेट कर लिए है. इससे साफ है कि उसे पता है कि मामला गंभीर होता जा रहा है और जांच गहराती जा रही है.

authorimg

Sumit Kumar

Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master's degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, ...और पढ़ें

Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master's degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, ...

और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें

Location :

New Delhi,Delhi

homenation

कैसे ज्योति के टच में आई प्रियंका, IB की पूछताछ में यूट्यूबर ने क्या खोले राज?

Read Full Article at Source