कोलकाता को उड़ाने चले हो मौलाना? देख लो भारत का तीस्ता प्रहार वाला दम

5 hours ago

Last Updated:May 15, 2025, 23:48 IST

Indian Army Tista Prahar: बांग्लादेश के एक कट्टरपंथी मौलाना अब्दुल कुद्दूस फारूकी ने अपनी औकात भूलकर भारत के कोलकाता शहर पर हमला करने की घिनौनी धमकी दी है. सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक घटिया वीडियो में फारूकी ने...और पढ़ें

8 मार्च को 'हसन मीडिया' यूट्यूब चैनल पर अपलोड हुए इस 11 मिनट के जहरीले वीडियो में फारूकी ने तालिबान जैसे आतंकी संगठन का घटिया उदाहरण देते हुए अमेरिका और रूस जैसी ताकतों को 'आत्मघाती हमलों' से हराने का दावा किया. अपनी घटिया मानसिकता दिखाते हुए उसने हिंदुओं के खिलाफ भी कई अपमानजनक बातें कहीं. हालांकि बांग्लादेश की हालत खुद खराब है.

मौलान की गीदड़भभकी के बीच पूर्वी सीमा पर किसी भी नापाक हरकत का जवाब देने के लिए भारतीय सेना पूरी तरह से तैयार है. गुरुवार को भारतीय सेना ने उत्तरी बंगाल के नदी क्षेत्रों में एक बड़ा और शक्तिशाली फील्ड अभ्यास 'तीस्ता प्रहार' किया.

इस अभ्यास का मुख्य उद्देश्य भविष्य के किसी भी संघर्ष के लिए सेना की अचूक तैयारियों और उसकी सभी यूनिट्स के बीच अटूट समन्वय का शानदार प्रदर्शन करना था. तीस्ता प्रहार अभ्यास में भारतीय सेना ने अपने सबसे आधुनिक हथियार प्रणालियों और उच्च तकनीक वाली सैन्य क्षमताओं का शानदार प्रदर्शन किया.

<br />यह अभ्यास भारत सरकार के सेना के आधुनिकीकरण के प्रयासों का ही हिस्सा है. ताकि भविष्य के किसी भी तकनीकी युद्ध का मुंहतोड़ जवाब दिया जा सके. बांग्लादेश जैसे छोटे देश के मौलवी को भारत की इस ताकत का अंदाजा भी नहीं है.

इस विशाल युद्धाभ्यास में भारतीय थल सेना के इन्फैंट्री, आर्टिलरी, आर्मर्ड कोर, मैकेनाइज्ड इन्फैंट्री, पैरा स्पेशल फोर्सेज, आर्मी एविएशन, इंजीनियर्स और सिग्नल्स जैसे सभी महत्वपूर्ण यूनिट ने मिलकर अभ्यास किया.

इसका उद्देश्य चुनौतीपूर्ण और अलग-अलग इलाकों में तेजी से कार्रवाई करने की सेना की क्षमता को परखना और विभिन्न अंगों के बीच कमाल का तालमेल स्थापित करना था. बांग्लादेश जैसे कमजोर देश को भारत की इस एकता और शक्ति से सबक लेना चाहिए.

हाल ही में भारतीय सेना और वायुसेना ने मिलकर पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकियों के ठिकानों को धूल चटाने के लिए 'ऑपरेशन सिंदूर' जैसा सफल अभियान चलाया था. चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान और आर्मी चीफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने इस ऑपरेशन की शानदार सफलता की खुलकर प्रशंसा की थी.

तीस्ता प्रहार जैसे संयुक्त अभ्यास भारत की सीमाओं की सुरक्षा और ऐसे जहरीले बयानों का करारा जवाब देने की हमारी अटूट इच्छाशक्ति को दर्शाते हैं. बांग्लादेश जैसे देशों को भारत की ताकत को कम आंकने की भूल नहीं करनी चाहिए.

homenation

कोलकाता को उड़ाने चले हो मौलाना? देख लो भारत का तीस्ता प्रहार वाला दम

Read Full Article at Source