Last Updated:March 24, 2025, 14:20 IST
Kunal Kamra Eknath Shinde Controversy: कुणाल कामरा के स्टूडियो में तोड़फोड़ करने वाले शिवसेना नेता राहुल नारायण कनाल ने पुलिस में कामरा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. कामरा ने एकनाथ शिंदे पर तंज कसा था.

पुलिस मामले की जांच कर रही है. (Social Media)
मुंबई. कॉमेडियन कुणाल कामरा द्वारा महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर किए गए कमेंट के बाद मचे बवाल के बीच एक ऐसा शख्स सामने आया, जिसे शायद ज्यादा लोग नहीं जानते होंगे. यह शख्स पहले कुणाल कामरा के स्टूडियो में तोड़फोड़ करता नजर आया. बाद में उसकी तस्वीर पुलिस स्टेशन में थाना प्रभारी के साथ दिखी. उसने कुणाल के खिलाफ शिकायत दी, जिसके आधार पर एफआईआर भी दर्ज की गई है. ऐसे में यह स
कुनाल कामरा के स्टूडियो में तोड़फोड़ करने और फिर पुलिस में शिकायत दर्ज करने वाला शख्स शिवसेना (शिंदे गुट) का नेता राहुल नारायण कनाल (Rahul Narain Kanal) है. राहुल कनाल शिवसेना युवा सेना के महासचिव हैं और एकनाथ शिंदे के करीबी समर्थक माने जाते हैं. 23 मार्च 2025 की रात को राहुल कनाल के नेतृत्व में शिवसेना (शिंदे गुट) के कार्यकर्ताओं ने मुंबई के खार इलाके में स्थित होटल यूनिकॉन्टिनेंटल और हैबिटेट स्टूडियो में तोड़फोड़ की. यह हमला कुनाल कामरा के स्टैंड-अप शो के बाद हुआ, जिसमें उन्होंने एकनाथ शिंदे पर “गद्दार” कहकर तंज कसा था. कार्यकर्ताओं ने कुर्सियाँ, टेबल और स्टूडियो का सामान तोड़ा, जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए.
इसके बाद राहुल कनाल और उनके साथियों ने खार पुलिस स्टेशन में कुनाल कामरा के खिलाफ शिकायत दर्ज की. शिकायत में कामरा पर शिंदे के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने और उनकी छवि खराब करने का आरोप लगाया गया. कनाल ने इसे “पूर्व नियोजित आपराधिक साजिश” करार देते हुए कानूनी कार्रवाई की मांग की.
First Published :
March 24, 2025, 14:20 IST
कौन है ये शख्स? जिसने पहले तोड़ा कुणाल कामरा का स्टूडियो, फिर दर्ज कराई FIR