क्‍या आप जानते हैं समानता का ढिंढोरा पीटने वाली फेसबुक की सच्‍चाई!

1 month ago

Last Updated:February 21, 2025, 13:11 IST

Meta Layoff vs Bonus : दुनियाभर में सोशल मीडिया पर बोलने की आजादी देकर समानता का ढिंढोरा पीटने वाली कंपनी मेटा यानी फेसबुक ने अपने कर्मचारियों को लेकर ऐसा दोहरा मापदंड अपनाया है, जिसे जानकर किसी भी को नफरत हो ज...और पढ़ें

क्‍या आप जानते हैं समानता का ढिंढोरा पीटने वाली फेसबुक की सच्‍चाई!

मेटा ने कर्मचारियों की छंटनी के साथ बॉस को बोनस को ऐलान किया है.

हाइलाइट्स

मेटा ने घाटे के नाम पर हजारों कर्मचारियों की नौकरी छीनी.सीनियर अधिकारियों को 200% तक बोनस दे रही है मेटा.मेटा की कमाई बढ़ी, फिर भी कर्मचारियों की छंटनी की.

नई दिल्‍ली. भारत सहित दुनियाभर में बोलने की आजादी देने वाली कंपनी मेटा यानी फेसबुक की सच्‍चाई जानकर हैरान रह जाएंगे. इस कंपनी ने एक तरफ तो घाटे और कॉस्‍ट कटिंग के नाम पर हजारों कर्मचारियों की नौकरियां छीन लीं और दूसरी तरफ कंपनी के बॉस यानी सीनियर अधिकारियों को 200 फीसदी तक बढ़ाकर बोनस बांट रही है. कंपनी ने इस बारे में हाल में बाकायदा घोषणा भी कर दिया है.

मेटा ने गुरुवार को कॉरपोरेट फाइलिंग में इसकी घोषणा भी कर दी है. कंपनी की ओर से जारी बयान के मुताबिक, Meta के नामित कार्यकारी अधिकारी अब अपनी बेस सैलरी का 200% बोनस कमा सकते हैं, जो पहले के 75% से काफी अधिक है. हालांकि, कंपनी ने यह भी साफ किया है कि बोनस में यह बदलाव मेटा के सीईओ जुकरबर्ग पर लागू नहीं होंगे. इसका मतलब है कि उन्‍हें 200 फीसदी बोनस का फायदा नहीं मिलेगा.

बोर्ड ऑफ डायरेक्‍टर्स ने लिया फैसला
मेटा के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की एक समिति ने 13 फरवरी को यह समायोजन मंजूर किया. उन्‍होंने यह निर्धारित करने के बाद कि कार्यकारी मुआवजा ‘समान भूमिकाओं की तुलना में 15वें पर्सेंटाइल पर या उससे नीचे’ था. लेकिन, इस वृद्धि के साथ मेटा के नामित कार्यकारियों के लिए कुल लक्ष्य नकद मुआवजा (सीईओ को छोड़कर) अब अपने उद्योग के समकक्षों के 50वें पर्सेंटाइल के साथ मेल खाता है.

कर्मचारियों के साथ क्‍या किया
मेटा ने बोनस बढ़ाने का यह फैसला उस प्रक्रिया के ठीक एक हफ्ते बाद किया है, जिसमें कहा था कि कंपनी जल्‍द ही 5 फीसदी वर्कफोर्स घटाने पर काम करेगी. इसके अलावा कंपनी ने अपने हजारों कर्मचारियों के लिए सालना स्‍टॉक ऑप्‍शन वितरण को भी 10 फीसदी तक कम कर दिया है. इस कटौती का असर उनकी भूमिका और स्‍थान के आधार पर अलग-अलग हो सकता है.

कमाई बढ़ रही फिर भी लेऑफ
मेटा ने कंपनी का खर्च घटाने के लिए भले ही हजारों कर्मचारियों की नौकरियां खा ली, लेकिन उसकी कमाई बढ़ती ही जा रही है. पिछले साल मेटा के शेयरों में 47 फीसदी का उछाल आया और गुरुवार को 694.84 डॉलर के स्‍तर पर बंद हुए. जनवरी में मेटा ने चौथी तिमाही की कमाई 48.39 अरब डॉलर बताई थी, जो सालाना आधार पर 21% की वृद्धि दर्शाता है. बावजूद इसके कंपनी कर्मचारियों को बाहर निकाल रही है.

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

February 21, 2025, 13:11 IST

homebusiness

क्‍या आप जानते हैं समानता का ढिंढोरा पीटने वाली फेसबुक की सच्‍चाई!

Read Full Article at Source