क्‍या कुत्‍तों के पास होती हैं दो नाक? साइंस की बात सुनकर कह उठेंगे, गजब....

2 hours ago

Last Updated:August 22, 2025, 19:23 IST

Dogs have two nose or one facts: कुत्‍तों की सूंघने की क्षमता इतनी ज्‍यादा कैसे होती है? क्‍या कुत्‍तों के दो-दो नाक होती हैं? आइए जानते हैं इस सवाल पर क्‍या कहता है साइंस?

क्‍या कुत्‍तों के पास होती हैं दो नाक? साइंस की बात सुनकर कह उठेंगे, गजब....क्‍या कुत्‍तों की दो दो नाक होती हैं. जानें

Facts About Dogs Nose: कुत्तों की सूंघने की क्षमता इतनी जबर्दस्त होती है कि अक्सर लोग मजाक में कहते हैं कि कुत्तों के पास एक नहीं दो नाक होती हैं. लेकिन अगर आपसे कहा जाए कि ये मजाक नहीं है बल्कि सच है तो आपको शायद यकीन न हो. विज्ञान बताता है कि कुत्तों की एक नाक तो हम सब लोगों को दिखाई देती है, जबकि दूसरी नाक भी इसके एकदम नजदीक ही होती है, जो हम और आप लोगों को दिखाई भले नहीं देती लेकिन यही वो नाक है, जिसकी वजह से कुत्ता इंसानों से एक लाख गुना ज्यादा बेहतर तरीके से सूंघ सकता है. वहीं कुछ नस्लें ऐसी होती हैं जिनकी क्षमता 10 हजार करोड़ गुना तक भी हो सकती है.

साइंस के मुताबिक कुत्तों में मुंह के ऊपर बाहर से दिखाई देने वाली नाक के अलावा वोमेरोनसाल अंग भी होता है जिसे जैकब्सन का हिस्सा भी कह सकते हैं. यही कुत्तों की दूसरी नाक कहलाती है जो सामान्य नाक के मुकाबले बहुत ज्यादा संवेदनशील होती है.

बाप रे…कितनी महंगी पड़ेगी कुत्तों की नसबंदी? सर्जरी, देखभाल का खर्च जानकर फटी रह जाएंगी आंखें

वोमेरोनसाल ऑर्गन एक खास प्रकार की सूंघने वाली संरचना होती है जो फेरोमोन और कुछ खास कैमिकलों को पहचानने में मदद करती है. इसी के सहारे कुत्ते किसी भी प्रकार की गंध को दूर से पहचान लेते हैं. यहां तक कि बहुत दिनों पहले घटी घटना की गंध को भी वे आसानी से पहचान लेते हैं. सूंघने से डॉग्स की यह दूसरी नाक उनके सामाजिक व्यवहार और बच्चे पैदा करने से जुड़े कामों में भी बहुत अहम भूमिका निभाती है.

कुत्तों में वीएनओ की बनावट कैसी होती है?

कुत्तों की दूसरी नाक यानि वोमेरोनसाल ऑर्गन बाहर से दिखाई नहीं देता क्योंकि यह नाक की हड्डी (नाक की बीच की दीवार) के नीचे और मुंह की छत के ठीक ऊपर स्थित होता है. यह वोमर हड्डी और नासिका गुहा यानि नेजल कैविटी (nasal cavity) के बीच में होता है. ऐसे में जब कुत्ते जमीन या किसी चीज पर मुंह और नाक लगाकर सूंघते हैं तो यह अंग अत्यधिक तीव्रता से उसकी पहचान कर लेता है.

क्या होता है इसमें?
इसमें दो ट्यूब जैसी थैलियां लगी होती हैं जिनके अंदर खास तरह की सूंघने वाली परत (sensory lining) लगी होती है. यह मुंह की गुहा यानि माउथ कैविटी से जुड़ा होता है. इसकी छोटी-छोटी नलिकाएं ऊपरी आगे के दांतों के पीछे एक छोटे उभार (incisive papilla) के पास खुलती हैं.

इस ऑर्गन को मुख्य रूप से वोमेरोनसाल तंत्रिका (जो सूंघने वाली प्रणाली का हिस्सा है) और कुछ हद तक ट्राइजेमिनल तंत्रिका से सिग्नल मिलते हैं.

कैसे काम करता है ये अंग?

इंडियन वेटरिनरी एसोसिएशन के महासचिव डॉ. विमल चौधरी बताते हैं कि वीएनओ हवा में ना उड़ने वाले कैमिकल्स जैसे फेरोमोन और हार्मोन को पहचानता है. आपने देखा होगा कि कुत्ते कभी-कभी अपने होंठ चढ़ाते हैं और जीभ से कुछ हरकतें करते हैं जिसे फलेमेन रेस्पॉन्स कहते हैं. यह काम वे फेरोमोन को वीएनओ तक पहुंचाने के लिए करते हैं और ऐसा करते ही वे उसे बेहतर तरीके से पहचान लेते हैं. वीएनओ, बाहरी नाक से इसलिए भी ज्यादा ताकतवर है कि इसके अंदर मौजूद सेंसरी कोशिकाएं यह जानकारी सीधे मस्तिष्क के उस हिस्से तक पहुंचाती हैं जो भावनाओं और स्वाभाविक प्रतिक्रियाओं से जुड़ा होता है. यह सोचने वाली प्रक्रिया को बीच में नहीं लाता.

दूसरी नाक के ये हैं महत्वपूर्ण काम

प्रजनन के लिए
डॉ. विमल कहते हैं कि कुत्तों की यह दूसरी नाक मादा कुत्तों के शरीर से निकलने वाले फेरोमोन को पहचानकर नर कुत्तों में मैथुन की इच्छा जागृत करती है.

मातृत्व की भावना
यह नाक ही मां कुत्तों को अपने बच्चों को पहचानने में मदद करती है. यही वजह है कि बिना कुत्तों की शक्ल पहचाने मां कुत्ता बच्चों को जान लेती है.

इलाका भी पहचानते हैं कुत्ते
इसी नाक से सूंघकर कुत्ते पेशाब, पॉटी और ग्रंथियों से निकलने वाले रसायनों से ये समझ जाते हैं कि कौन किस इलाके में है और सामाजिक रैंक क्या है.

आक्रामकता और सामाजिक व्यवहार
कुत्तों की ये दूसरी नाक उनके प्रभुत्व और अधीनता जैसे व्यवहारों में भी सक्रिय भूमिका निभाती है.

डॉ. विमल कहते हैं कि कुत्तों का वोमेरोनसाल अंग यानि इनकी दूसरी नाक एक ऐसा विशेष सिस्टम है जो सूंघने की क्षमता को तो लाखों गुना बढ़ाता ही है इनके स्वाभाविक व्यवहारों जैसे कि जोड़ा बनाना, मां-बच्चे की पहचान, इलाका चिन्हित करना और सामाजिक व्यवहारों को भी कंट्रोल करता है.

प्रिया गौतमSenior Correspondent

अमर उजाला एनसीआर में रिपोर्टिंग से करियर की शुरुआत करने वाली प्रिया गौतम ने हिंदुस्तान दिल्ली में संवाददाता का काम किया. इसके बाद Hindi.News18.com में वरिष्ठ संवाददाता के तौर पर काम कर रही हैं. हेल्थ और रियल एस...और पढ़ें

अमर उजाला एनसीआर में रिपोर्टिंग से करियर की शुरुआत करने वाली प्रिया गौतम ने हिंदुस्तान दिल्ली में संवाददाता का काम किया. इसके बाद Hindi.News18.com में वरिष्ठ संवाददाता के तौर पर काम कर रही हैं. हेल्थ और रियल एस...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh

First Published :

August 22, 2025, 19:23 IST

homeknowledge

क्‍या कुत्‍तों के पास होती हैं दो नाक? साइंस की बात सुनकर कह उठेंगे, गजब....

Read Full Article at Source