क्या रेखा गुप्ता तोड़ पाएंगी ये 'मिथक', क्या है BJP के CM से जुड़ा अजब संयोग?

19 hours ago

Last Updated:February 21, 2025, 17:09 IST

Rekha Gupta News: दिल्ली की नई मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता क्या बीजेपी के एक पुराने मिथक को तोड़ देंगी? बीजेपी के पूर्व सीएम मदनलाल खुराना, साहिब सिंह वर्मा और सुषमा स्वराज ने जो नहीं किया क्या वह रेखा गुप्ता करेंग...और पढ़ें

क्या रेखा गुप्ता तोड़ पाएंगी ये 'मिथक', क्या है BJP के CM से जुड़ा अजब संयोग?

दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता क्या बीजेपी के पुराने अतीत को मात देगी?

हाइलाइट्स

बीजेपी के पिछले सीएम पांच साल का कार्यकाल नहीं पूरा कर पाए.रेखा गुप्ता दिल्ली की चौथी महिला मुख्यमंत्री.रेखा गुप्ता के सामने आने वाले दिनों में कई चुनौतियां.

नई दिल्ली. रेखा गुप्ता बेशक दिल्ली की सीएम बन गई हैं, लेकिन बीजेपी का एक अतीत उनको आने वाले समय में चैन से सोने नहीं देगा. ऐसा अतीत दिल्ली में बीजेपी के तकरीबन सभी मुख्यमंत्रियों के साथ रहा है. दिल्ली में पहली बार कमल खिलाने वाले मदनलाल खुराना हों या बीजेपी के दूसरे सीएम साहिब सिंह वर्मा या तीसरी सीएम सुषमा स्वराज, कोई भी उस अभिशाप से बच नहीं पाए. दिल्ली में बीजेपी का अभी तक का कोई भी मुख्यमंत्री पांच साल का अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाया है. ऐसे में दिल्ली की नई सीएम रेखा गुप्ता को बीजेपी के उस मिथक को तोड़ने की चुनौती है.

दिल्ली में बीजेपी के पहले सीएम मदनलाल खुराना 2 साल 86 दिन ही सीएम रहे. वहीं, बीजेपी के दूसरे सीएम साहिब सिंह वर्मा 2 साल 228 दिन सीएम रहे. जबकि, तीसरे सीएम सुषमा स्वराज मात्र 52 दिन ही सीएम रहीं. दिल्ली में बीजेपी का कोई भी नेता दोबारा सीएम नहीं बन सका. ऐसे में रेखा गुप्ता को बीजेपी के तीनों पूर्व मुख्यमंत्रियों के कार्यकाल को ध्यान में रखना होगा. बीजेपी आलाकमान ने रेखा गुप्ता को कांटों भरा ताज दिया है. जिस प्रदेश में आप जैसी पार्टी और अरविंद केजरीवाल जैसा नेता, वहां रेखा गुप्ता के सामने कठिन चुनौती आने वाली है. ऐसे में अगर एक-दो साल रेखा गुप्ता आलाकमान के कसौटी पर खड़ी नहीं उतरती हैं तो फिर उनके लिए भी परेशानी खड़ी हो सकती है.

रेखा गुप्ता पूरा करेंगी पांच साल का कार्यकाल?
हालांकि, रेखा गुप्ता के समर्थन में इस वक्त बीजेपी आलाकमान खासकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह औऱ पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ-साथ दिल्ली बीजेपी भी है. लेकिन, रेखा गुप्ता को ये नहीं भूलना चाहिए कि बीजेपी के कई दिग्गजों के बीच वह सीएम बनी हैं. अगर वह परफॉर्म नहीं कर पाएंगी तो फिर उनके लिए सीएम पद पर बने रहना भी आने वाले दिनों कठिन हो सकता है.

रेखा गुप्ता का राजनीतिक अनुभव
दिल्ली के रामलीला मैदान में बीते गुरुवार को रेखा गुप्ता ने मुख्यमंत्री की शपथ लेने के बाद ही एक्शन में आ गई हैं. उनकी काम करने की शैली को बीते कुछ घंटों में दिल्ली की जनती पसंद कर रही हैं. क्योंकि, सोशल मीडिया पर रेखा गुप्ता लगातार ट्रेंड कर रही हैं. रेखा गुप्ता दिल्ली की चौथी महिला मुख्यमंत्री बनी हैं. रेखा गुप्ता से पहले सुषमा स्वराज, शीला दीक्षित और आतिशी दिल्ली की महिला सीएम रह चुकी हैं. रेखा गुप्ता का राजनीतिक करियर 20 साल की उम्र में ही शुरू हुआ था.

साल 1996 में रेखा गुप्ता दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डुसू) की अध्यक्ष बनीं. फिर साल 2007 में पार्षद का चुनाव जीतीं. इसके अलावा रेखा गुप्ता का संगठन में भी काम करने का लंबा अनुभव है. गुप्ता दिल्ली बीजेपी महिला मोर्चा की जनरल सेक्रेटरी भी रह चुकी हैं. साल 2004 से 2006 तक वो बीजेपी युवा मोर्चा की राष्ट्रीय सचिव भी रह चुकी हैं.

Location :

Delhi,Delhi,Delhi

First Published :

February 21, 2025, 17:09 IST

homedelhi-ncr

क्या रेखा गुप्ता तोड़ पाएंगी ये 'मिथक', क्या है BJP के CM से जुड़ा अजब संयोग?

Read Full Article at Source