नई दिल्ली. हिमाचल प्रदेश में समोसे को लेकर राजनीति गरमा गई है. समोसे पर सीआईडी जांच मामले को लेकर बीजेपी ने सुक्खू सरकार को घेरना शुरू कर दिया है. इसी बीच समोसा कांड पर आया सीएम सुक्खू का रिएक्शन आया है. उन्होंने कहा ‘ऐसी कोई बात नहीं है. सीआईडी दुर्व्यवहार की जांच की रही है लेकिन मीडिया ने इसे ‘समोसा कांड’ के रूप में चलाया.
सीएम सुक्खू ने कहा, ‘बीजेपी बचकानी बात कर रही है. बचकानी बातों से बचना चाहिए. न्याय यात्रा में हिस्सा लेने दिल्ली आए सीएम सुक्खू ने कहा कि हमारी बहुत सी खबरें यहां चल रही हैं, जब से दोबारा ऑपरेशन लोटस के बाद हम 40 सीट पर पहुंचे हैं. बीजेपी इन गैर-जरूरी मुद्दों को जानबूझकर हवा दे रही है.’
उन्होंने यह भी बताया कि नए पदाधिकारियों के साथ हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी का गठन जल्द होगा. पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह की सिफारिशों पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) को भंग कर दिया गया है. सुक्खू ने कहा कि नए चेहरों के साथ नई कमेटी का गठन किया जाएगा क्योंकि कई पदाधिकारी सरकार का हिस्सा बन गए हैं.
सुक्खू ने कहा, ‘कांग्रेस पार्टी की विचारधारा अधिकारों की लड़ाई लड़ने की विचारधारा है. दिल्ली में न्याय यात्रा की शुरुआत लोगों की अधिकारों की रक्षा के लिए शुरू की गई है.’
हमने सभी गारंटियों को पूरा किया : सुक्खू
हिमाचल प्रदेश के दिवालियेपन के सवाल पर उन्होंने कहा ‘हिमाचल प्रदेश हिंदुस्तान का पहला ऐसा राज्य है जहां एक महीने में दो सैलरी दी गई, 4% डीए दिया जा रहा है. हमने सभी गारंटियों को पूरा किया. गारंटी पूरा करने के अलावा दूसरे जो वर्ग है उनकी सेवा करना भी हमारा धर्म है.’
सुक्खू सरकार पर जमकर बरसे जयराम ठाकुर
इधर, पूर्व सीएम-नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर समोसा कांड को लेकर सुक्खू सरकार पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा, ‘सरकार ने समोसे पर सीआईडी की जांच बैठा दी. इसी से पता चलता है कि प्रदेश की सरकार कितनी गंभीरता से काम कर रही है. प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम पर है, मंत्रियों पर आरोप लगे हैं लेकिन सरकार उसकी जांच न करवाकर समोसो पर जांच करवा रही है. बिना सोचे समझे निर्णय लेना, यह सरकार की आदत हो गई है जिस कारण सरकार की फजीहत हो रही है. पिछले कुछ दिनों में सरकार की तरफ से लिए गए निर्णय इस बात का स्पष्ट उदाहरण हैं. समोसा खाने को लेकर हुई जांच के बाद आई रिपोर्ट में इसे सरकार विरोधी गतिविधि बताया गया है. यह सिर्फ हास्यास्पद है.’
Tags: Himachal news, Shimla News, Sukhvinder Singh Sukhu
FIRST PUBLISHED :
November 8, 2024, 20:08 IST