खौफ में फिलीपींस, समंदर में 7.6 तीव्रता का भूकंप, खतरनाक सुनामी की आशंका, इन 2 देशों में भी खतरा

6 hours ago

Earthquake In Philippines: एएशियाई देश फिलीपींस के दक्षिण  हिस्से के पास समंदर में  7.6 तीव्रता का भूकंप आया, और इसकी वजह से आसपास खतरनाक सुनामी आने की आशंका जारी की गई है. इसके जद में आसापस के मुल्क इंडोनेशिया (Indonesia) और पलाउ (Palau) भी आ सकते हैं.

भूकंप का केंद्र
द फिलीपींस इंस्टीट्यूट ऑफ वोल्केनोलॉडी एंड सीस्मोलॉजी (The Philippine Institute of Volcanology and Seismology) ने कहा कि उसे इस भूकंप से नुकसान और झटके आने की आशंका है. भूकंप का केंद्र दावो ओरिएंटल प्रांत (Davao Oriental province) के मनय (Manay) शहर से तकरीबन 62 किलोमीटर (38 मील) दक्षिण-पूर्व में समुद्र में था और 10 किलोमीटर (6 मील) की उथली गहराई पर एक दरार में हलचल के कारण आया था.

Add Zee News as a Preferred Source

अमेरिकी आइलैंड होनोलूलू (Honolulu) के 'द पैसिफिक वॉर्निंग सेंटर' (The Pacific Tsunami Warning Center) ने कहा कि भूकंप के केंद्र के 300 किलोमीटर (186 मील) के दायरे में खतरनाक लहरें उठने की आशंका है. उसने कहा कि सुनामी का कोई व्यापक खतरा नहीं है.

Read Full Article at Source