गांधीनगर में PM का भव्य रोड शो, ब्रह्मोस से स्वागत, मोदी-मोदी के लगे नारे

1 month ago

Last Updated:May 27, 2025, 12:00 IST

PM Modi Roadshow in Gujarat Gandhi nagar: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांधीनगर में रोड शो किया, जिसमें हजारों लोग शामिल हुए. इस दौरे में पीएम ने राज्य में 5,536 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया ...और पढ़ें

गांधीनगर में PM का भव्य रोड शो, ब्रह्मोस से स्वागत, मोदी-मोदी के लगे नारे

पीएम मोदी ने गांधीनगर में रोड शो किया.

हाइलाइट्स

गांधीनगर में पीएम मोदी का भव्य रोड शो हुआ.रोड शो में हजारों लोग शामिल हुए और मोदी-मोदी के नारे लगे.पीएम ने 5,536 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया.

PM Modi Roadshow in Gujarat Gandhi nagar:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को गुजरात के गांधीनगर में एक शानदार रोड शो किया. पीएम दो दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं. यह ऑपरेशन सिंदूर के बाद उनका पहला गुजरात दौरा है. डेढ़ किलोमीटर लंबा यह रोड शो राजभवन से शुरू होकर महात्मा मंदिर तक गया, जिसमें हजारों लोग शामिल हुए. लोग सड़कों के किनारे खड़े होकर ‘मोदी-मोदी’ और ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाते दिखे. इस दौरान पीएम मोदी का ब्रह्मोस मिसाइल और राफेल जेट के डमी मॉडल के साथ स्वागत किया गया. ऑपरेशन सिंदूर के दौरान ब्रह्मोस मिसाइलों से ही भारत ने हमले किए थे. इससे पाकिस्तान की एयरफोर्स की कमर टूट गई.

रोड शो से पहले गांधीनगर में तैयारियां जोरों पर थीं. स्थानीय गरबा कलाकार कशिश पंचाल ने कहा कि हम सभी प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत करने के लिए उत्साहित हैं. वह भारत के लिए जो कर रहे हैं, वह गर्व की बात है. रोड शो के दौरान लोग फूलों की मालाओं और पंखुड़ियों के साथ पीएम का स्वागत करते दिखे. बीजेपी कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने भगवा झंडों और टोपियों से सड़कों को सजाया, जिससे उत्सव का माहौल बन गया.

प्रधानमंत्री ने खुली जीप में सवार होकर लोगों का अभिवादन किया. उनके साथ गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी मौजूद थे. यह रोड शो सुबह 8 बजे शुरू हुआ और लगभग 30,000 बीजेपी कार्यकर्ताओं ने इसमें हिस्सा लिया. रोड शो के बाद, पीएम मोदी ने महात्मा मंदिर में 5,536 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इनमें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 22,055 घर और साबरमती रिवरफ्रंट के तीसरे चरण की परियोजना शामिल है.

यह रोड शो न केवल बीजेपी की ताकत का प्रदर्शन था, बल्कि यह जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत की एकजुटता का संदेश भी देता है. पीएम मोदी ने अपने दौरे के पहले दिन वडोदरा और दाहोद में भी रोड शो और जनसभाएं कीं, जहां उन्होंने 82,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन किया. दाहोद में उन्होंने रेलवे की नई लोकोमोटिव मैन्युफैक्चरिंग यूनिट का उद्घाटन किया और वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई.

authorimg

संतोष कुमार

न्यूज18 हिंदी में बतौर एसोसिएट एडिटर कार्यरत. मीडिया में करीब दो दशक का अनुभव. दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, आईएएनएस, बीबीसी, अमर उजाला, जी समूह सहित कई अन्य संस्थानों में कार्य करने का मौका मिला. माखनलाल यूनिवर्स...और पढ़ें

न्यूज18 हिंदी में बतौर एसोसिएट एडिटर कार्यरत. मीडिया में करीब दो दशक का अनुभव. दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, आईएएनएस, बीबीसी, अमर उजाला, जी समूह सहित कई अन्य संस्थानों में कार्य करने का मौका मिला. माखनलाल यूनिवर्स...

और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें

homenation

गांधीनगर में PM का भव्य रोड शो, ब्रह्मोस से स्वागत, मोदी-मोदी के लगे नारे

Read Full Article at Source