Last Updated:March 26, 2025, 15:51 IST
BSEB Inter Topper: बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा 2025 में जमुई की अनुप्रिया ने 477 अंक हासिल कर राज्य में चौथा स्थान पाया. उन्होंने सफलता का श्रेय परिवार और शिक्षकों को दिया. उनका सपना IAS बनना है.

विज्ञान संकाय की चौथी टॉपर अनुप्रिया अपने पिता कृष्ण मुरारी के साथ.
हाइलाइट्स
अनुप्रिया ने बिहार बोर्ड में 477 अंक प्राप्त कर चौथा स्थान पाया.अनुप्रिया का सपना IAS बनकर अपने देश की सेवा करना है.अनुप्रिया ने सफलता का श्रेय परिवार और अपने शिक्षकों को दिया.जमुई. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने मंगलवार को इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 का परिणाम घोषित किया. जमुई जिले के उत्क्रमित उच्च विद्यालय मिर्जागंज की छात्रा अनुप्रिया ने विज्ञान संकाय में 477 अंक हासिल कर राज्य में चौथा स्थान प्राप्त किया है. पूरे राज्य भर में चौथी रैंक लाने वाली अनुप्रिया ने मैट्रिक परीक्षा में भी 13वां रैंक हासिल किया था. अनुप्रिया ने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार एवं अपने गुरु शिक्षक को दिया है. छात्रा ने कहा कि यह कामयाबी उसके पिता एवं शिक्षक के सहयोग से प्राप्त हुई. मैं और आगे मेहनत करूंगी और मेरा उद्देश्य है कि मैं एक अच्छा नागरिक बनूं. अनुप्रिया ने बताया कि वह यूपीएससी की तैयारी करेंगी और आगे चल कर IAS बनकर देश की सेवा करना चाहती हैं.
अनुप्रिया 16 से 18 घंटे पढ़ाई कर यह उपलब्धि हासिल हुई.अनुप्रिया प्लस टू तक की पढ़ाई गांव में ही रहकर की थी. इंटर परीक्षा की तैयारी में उन्होंने यूट्यूब और कोचिंग का सहारा लिया था.प्रतिभाशाली छात्रा अनुप्रिया के पिता कृष्ण मुरारी कुमार सरकारी स्कूल के शिक्षक हैं जो जिले के चकाई इलाके एक स्कूल में पढ़ाते हैं. पिता कृष्ण मुरारी ने बताया कि उनकी बेटी बचपन से मेघावी रही है. वह समय व्यर्थ नहीं करती और मन लगाकर पढ़ाई करती थी. उसका सपना था कि वह कुछ अलग करे. पूरी उम्मीद थी कि परीक्षा में उसे बेहतरीन उपलब्धि हासिल होगी, क्योंकि दिन रात इसके लिए मेहनत करती थी.
अनुप्रिया की माता अलका देवी गृहिणी हैं.उन्होंने बताया कि आज हमें गर्व महसूस हो रहा है कि मेरी बेटी अच्छे अंक लाकर बिहार में चौथा स्थान प्राप्त किया है. मुझे भरोसा नहीं हो रहा कि मेरी बेटी ने इतना अच्छा अंक प्राप्त किया,पूरा परिवार में खुशी है.तीन भाई-बहनों में सबसे छोटी अनुप्रिया एमबीबीएस करने के बाद सिविल सेवा की तैयारी कर IAS अधिकारी बनना चाहती है. उसके बड़े भाई बीपीएससी टीचर हैं, दूसरा भाई सरकारी कॉलेज से बी.टेक कर रहे हैं और तीसरा भाई नीट की तैयारी में जुटा है. अनुप्रिया की इस उपलब्धि से पूरे परिवार में खुशी का माहौल है.
First Published :
March 26, 2025, 15:51 IST