Written by:
Rakesh Ranjan KumarLast Updated:April 22, 2025, 14:26 IST

हादसे में विमान उड़ा रहे पायलट की मौत हो गई.
अमरेली में मंगलवार दोपहर को एक निजी विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार, यह विमान एक पायलट प्रशिक्षण केंद्र का माना जा रहा है.
रिपोर्टों के मुताबिक, विमान उड़ा रहे पायलट की इस हादसे में मौत हो गई. पुलिस अमरेली के गिरिया रोड पर पहुंच गई है, जहां यह घटना हुई. आगे की जांच जारी है.
tags :
Location :
Amreli,Gujarat
First Published :
April 22, 2025, 14:22 IST
और पढ़ें